
हुबली। कर्नाटक(Karnataka) के हुबली में हवाई अड्डे (Hubli Airport )पर उतरते समय इंडिगो के विमान का एक टायर फट (IndiGo plane’s tire burst) गया. बहरहाल, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित(All Safe) हैं.
इंडिगो एयरलाइन (indigo airline) ने एक बयान में बताया, ‘‘इंडिगो एटीआर के कन्नूर से हुबली जाने वाले एक विमान का सोमवार को हुबली पहुंचने पर टायर फट गया. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. हुबली में विमान के रख-रखाव का काम किया जा रहा है.’’
हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान ने सोमवार रात आठ बजकर तीन मिनट पर उतरने का प्रयास किया लेकिन विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण यह हवाई अड्डा पर नहीं उतरा. इसके बाद आठ बजकर 35 मिनट पर यह विमान हवाई अड्डे पर उतरा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved