img-fluid

भोपाल में जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई, प्रशासन के निशाने पर मछली परिवार के कई कब्जे, 20 को थमाए नोटिस

August 24, 2025

भोपाल। मछली परिवार (Machhli family) पर प्रशासन ने शिकंजा तेज कर दिया है। अनंतपुरा (Anantapura) में कार्रवाई के बाद अब उसके अन्य अवैध कब्जों की कुंडली तैयार की जा रही है। हुजूर तहसील के अलावा मछली परिवार ने कहां-कहां अवैध कब्जे किए हैं। इसे लेकर पड़ताल शुरू हो गई है। इसे लेकर 20 लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। वहीं कोकता बायपास में बनी कॉलोनी का भी सीमांकन कराया जा रहा है। यह कॉलोनी गोविंदपुरा विधानसभा में आती है। बताया जा रहा है कि यहां भी शासकीय जमीन पर कब्जा का मछली परिवार ने मोटा मुनाफा कमाया है। इधर, भोपाल सांसद ने ऐसे लोगों को फांसी देने की मांग की है।

दरअसल, पशुपालन विभाग ने कोकता बायपास स्थित 99 एकड़ जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया है। जमीन पर मछली परिवार सहित 20 लोगों पर कब्जे का आरोप है। प्रशासन ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया और सभी 20 लोगों को नोटिस जारी किए गए है। साथ ही सीमांकन के वक्त मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। मछली परिवार ने कोर्टयार्ड प्रीमियम कॉलोनी पशुपालन विभाग की जमीन के पास विकसित की है। पशुपालन विभाग को शक है कि मछली परिवार ने कॉलोनी काटने के नाम पर पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा तो नहीं किया है। इसी के चलते सीमांकन के निर्देश दिए गए।


मछली परिवार के शफीक अहमद, शावर अहमद, शारिक अहमद, तारिक अहमद, सोहेल अहमद और शावेज अहमद, लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स देवेंद्र लोधी, अवधि रियल स्टेट बिल्डर्स पार्टनर पाटनी (पुत्र विजय पाटनी) के साथ ही निरांक जैन, सुधीर शर्मा, ऊषा सिन्हा, शार्मिला ठाकरे, मीनू जैन, अमित जैन और अनुज साहू, अंजली जैन, चतर सिंह, धनसिंह, पवन कुमार, लाल सिंह को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा निगम जोन ऑफिस को भी नोटिस जारी किया है।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने सारिक मछली जैसे लोगों को फांसी देने की मांग की है। सांसद का कहना है जो हिन्दू बेटियों के साथ लव जिहाद करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सांसद ने कहा कि ये लोग हिन्दू बच्चियों को ड्रग्स पिलाते हैं, फिर ब्लैकमेल करते हैं। उन्होंने कहा कि सारिक मछली जैसे लोगों की जगह जेल में भी नहीं है। बांके बिहारी से यही प्रार्थना है ऐसे लोगों को छोड़े नहीं। बड़े-बड़े गिफ्ट देकर हिंदू बेटियों को लव जिहाद में फंसाते हैं। ऐसा अगर कहीं भी मामला है तो हमें आकर बताएं। सांसद शर्मा ने पहले पकड़ाए प्यारे मियां का जिक्र करते हुए कहा कि वह अभी जेल में है। सारिक मछली भी जेल जाएगा। मोहन सरकार इन ड्रग्स जिहादियों को जेल पहुंचाएगी।

Share:

  • इंजीनियर को जूते से पीटने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया

    Sun Aug 24 , 2025
    बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia in Uttar Pradesh) में इंजीनियर को जूते से पीटने वाले BJP नेता मुन्ना बहादुर ने रविवार को भी जमकर बवाल काटा। पुलिस मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी। डॉक्टर की जांच के बाद पुलिस मुन्ना को गाड़ी में बैठाने लगी। मुन्ना ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved