img-fluid

नदी-नालों की सफाई का बड़ा अभियान शुरू, 30 पोकलेन लगाईं

January 16, 2022

नदी-नालों से गाद निकालकर किनारों पर इकट्ठा करेंगे, फिर डंपरों की मदद से ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजेंगे
द्य इंदौर।
नगर निगम ने कल से नदी-नालों की सफाई का बड़ा अभियान शुरू करते हुए इस कार्य के लिए 30 से ज्यादा पोकलेन मशीन नदी-नालों में उतारी हंै, ताकि वहां से गाद निकाली जा सके। इसके बाद वहां कई डंपरों की मदद से निकाली गई गाद ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजी जाएगी। यह अभियान एक से डेढ़ माह तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर चलेगा।
कुछ महीनों पहले ही नगर निगम ने शहरभर के नालों की सफाई का बड़ा अभियान शुरू किया था और कान्ह नदी के हिस्सों को भी चकाचक करने के साथ-साथ वहां से बड़े पैमाने पर गाद निकाली गई थी, लेकिन लोगों द्वारा नदी-नालों में फेंके जा रहे कचरे के कारण फिर से नदी-नालों की हालत बदतर हो गई थी और कान्ह नदी के कई हिस्से गाद से अटे पड़े थे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और वर्कशाप विभाग ने शहर के सभी छोटे-बड़े 52 नालों के साथ-साथ कान्ह नदी के हिस्सों में सफाई का अभियान शुरू किया है और इसके तहत वर्कशाप विभाग से 30 पोकलेन मशीनें अलग अलग स्थानों पर सफाई कार्य के लिए नदी-नालों में उतारी गई हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब यह अभियान बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है, ताकि नदी-नालों की गाद पूरी तरह निकाली जा सके और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी मानीटरिंग भी कर रहे हैं। नदी-नालों से निकली गाद को किनारों पर इकट्ठा कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाएगा। चंद्रभागा, शिवाजी मार्केट, कृष्णपुरा, रामबाग, जयरामपुर, अर्जुनपुरा सहित कई स्थानों पर यह कार्य शुरू किए गए है।

Share:

  • सर्दी-जुकाम की तरह जहां से शुरू वहीं से अंत हो रहा कोरोना का

    Sun Jan 16 , 2022
    केपटाउन। वैश्विक महामारी ओमिक्रान कोरोना (global pandemic omikran corona) जहां से शुरू हुई थी, वहीं पर यह वायरस अंत होता दिख रहा है। दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने कहा है कि वह अब कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। देश में अब न तो लॉकडाउन (lockdown) लगाया जाएगा और न ही किसी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved