img-fluid

RBI का बड़ा फैसला : Account खुलवाने के लिए KYC नियमों में हुआ बदलाव, आपको ऐसे होगा फायदा

May 05, 2021

नई दिल्ली। कोरोना के दूसरे लहर के बीच के भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अचानक प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। छोटे कारोबारियों को राहत देते हुए RBI आम जनता के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। RBI ने बड़ा फैसला लेते हुए अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए KYC के नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है। नए नियमों के तहत आरबीआई ने 1 दिसंबर 2021 तक लिमिटेड केवाईसी के उपयोग की अनुमति दी है। अब बैंक ग्राहको की KYC वीडियो के जरिए भी कर सकते है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना को देखते हुए मौजूदा स्थिति में केवाईसी के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। दास ने यह भी कहा कि राज्यों के लिए Overdraft Facility में भी राहत दी गई है। वहीं देश में लॉकडाइउन लगाने की बात पर RBI ने कहा कि COVID-19 महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन और अन्य COVID- प्रेरित प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचने की आशंका है।

फेस टू फेस मोड की नहीं होगी जरुरत
नए नियम के बाद अब KYC के लिए फेस-टू-फेस मोड की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आधार ई-केवाईसी के जरिए प्रमाणित हो जाएगा। नए नियमों के तहत केवाईसी के विस्तार वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (वी-सीआईपी) के रूप में हो सकेगा। इस बदलाव से आम लोगों के साथ-साथ प्रोपराइटरशिप फर्मों, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं और कानूनी संस्थाओं के मालिकों को भी लाभ मिल सकेगा।

क्यों जरुरी है KYC
दरअसल केवाईसी के तहत बैंक अपने ग्राहकों की पहचान के बारे में जानकारी लेता है। जब भी कोई ग्राहक बैंक खाता खुलवाने जाता है तो उसे अपनी पहचान के बारे में जानकारी देनी होती है। ताकि बैंकिंग सर्विसेज का दुरुपयोग न हो सके। हाई रिस्क कस्टमर्स के लिए यह हर दो साल में अपडेट करानी होती है। वहीं मीडियम रिस्क में यह 8 साल में अपडेट होती है। जबकि लो रिस्क कैटेगरी में इसे 10 साल में अपडेट कराना होता है।

वीडियो KYC से क्या होगा फायदा
RBI ने वीडियो KYC को मंजूरी देकर कोरोना काल में लोगों की मुश्किलें आसान कर दी है। वीडियो KYC के जरिए कोई भी ग्राहक घर बैठे अपना खाता खुलवाने के लिए KYC करा सकता है। वीडियों केवाईसी का एक बड़ा लाभ यह भी है कि इसमें फिजिकल दस्तावेजों की जरुरत नहीं होती लिहाजा यह ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इससे बैंक की भी झंझट कम हो सकेंगी और आम लोगों को भी बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन्हीं मुसीबतों से बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने वीडियों KYC को मंजूरी दी है। केंद्रीय बैंक के इस फैसले से आम लोगों को खाता खुलवाने में बड़ी राहत मिलेगी।

Share:

  • चैंपियंस लीग: पेरिस सेंट जर्मेन को हराकर फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी

    Wed May 5 , 2021
      मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने चैंपियंस लीग (Champions League) के फाइनल (Final) में प्रवेश कर लिया है। सिटी ने रियाद महरेज के दो गोलों की बदौलत सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 4 -1 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर पहली बार लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिटी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved