डेस्क: साउथ एक्टर महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है, इसके साथ ही इसे हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा ओडिशा पहुंची थीं. अब ओडिशा की डिप्टी सीएम ने फिल्म के अंदर की एक खास जानकारी लीक कर दी है.
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने हाल ही में फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग की पुष्टि की. प्रियंका का नाम तो पहले से ही कंफर्म था. लेकिन सुकुमारन के नाम की चर्चा पर कंफर्मेशन का ठप्पा नहीं लगा था. डिप्टी सीएम ने बताया कि पुष्पा 2 के बाद, जिसे मलकानगिरी में फिल्माया गया था, एसएस राजामौली की SSMB29 की शूटिंग अब कोरापुट में हो रही है. आगे पुष्टि की गई कि फिल्म में महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा हैं.
एसएस राजामौली SSMB29 से जुड़ी जानकारी को सीक्रेट रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिल्म के सेट से आए दिन कोई न कोई डीटेल लीक होती जा रही है. ये डायरेक्टर के लिए एक चिंता का कारण बन गया है. यहां तक उन्होंने जानकारी लीक करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन तक लेने की बात कही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved