बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में इन दिनों जमकर घमासान हो रहा है। घर में मौजूद प्रतियोगी लगातार एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं ताकि उनकी जगह शो में बनी रहे। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 14वें सीजन में है। 29 अक्टूबर से इस सीजन की शुरुआत हुई थी। कुछ हफ्तों पहले सलमान खान ने शो में 6 नए चैलेंजर्स की एंट्री कराई। इसमें अर्शी खान, मनू पंजाबी, राखी सावंत, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और विकास गुप्ता शामिल रहे। अर्शी खान ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। जबसे इन्होंने घर में एंट्री ली है, तभी से यह शो कॉन्ट्रोवर्शियल हो गया है। बाकी के घरवालों संग अर्शी खान की लड़ाई देखी जा रही है। हाल ही में अर्शी और राहुल के बीच घमासान होता नजर आया।
लेटेस्ट प्रोमो में अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच किसी चीज को लेकर लड़ाई होती है। ऐसे में राहुल वैद्य, अर्शी खान की बॉडी शेमिंग करते हुए कोई कॉमेंट पास करते हैं, जिसके बाद अर्शी आग बबूला हो जाती हैं। अर्शी कहती हैं कि राहुल वैद्य शो छोड़कर गया, वह नल्ला है। इस पर राहुल जवाब देते हुए कहते हैं कि वजन से भारी नहीं बेटा, दिल और दिमाग में थोड़ा भारीपन ला।
अर्शी कहती हैं कि औरत की इज्जत करना सीखो। इसके बाद अर्शी, राहुल की बात को पकड़ लेती हैं और कहती हैं कि राहुल वैद्य बॉडी शेमिंग कर रहा है। तुम्हारी बैंड बजेगी अब। राहुल बदले में कहते हैं जो करना है कर, मैं जो बोलता हूं, उस पर खड़ा रहूंगा।
बता दें कि अर्शी खान बुरी तरह विकास गुप्ता को टारगेट करने में लगी हुई हैं। कभी नींद से जगाकर तो कभी उनके परिवार पर जुबानी वार कर उन्हें लड़ाई करने के लिए उकसाती नजर आती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved