बड़ी खबर

प्रधानमंत्री कल राजकोट में रखेंगे एम्स की आधारशिला

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि गुरुवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट, गुजरात में एम्स की आधारशिला रखेंगे।

इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्‍य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस परियोजना के लिए 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1195 करोड़ रुपये है।

इस परियोजना का कार्य 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्‍मीद है। 750 बेड वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल में 30 बेड का आयुष ब्लॉक भी होगा। इसमें एमबीबीएस की 125 सीटें और नर्सिंग की 60 सीटें होंगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस की 'हुड़दंगबाजी' के विरुद्ध भाजपा का पंजाब में 2 जनवरी से बेमियादी धरना

Wed Dec 30 , 2020
चंडीगढ़ । पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब पुलिस की कारवाई पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से सम्बन्धित कार्यक्रमों को प्रदेश में 27 जगहों पर जबरन बंद करवाना लोकतंत्र व मौलिक अधिकारों की हत्या की तरह है। इसके विरुद्ध 2 जनवरी, 2021 से लुधियाना में […]