img-fluid

Bigg Boss 14: ‘औकात’ की लड़ाई में राखी के पति ने दिया मनु को ऐसे जवाब

December 21, 2020

TV का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है, तब से शो पहले से ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है, वहीं, शो पर राखी के साथ हुई निक्की तंबोली की झड़प से राखी के पति रितेश काफी दुखी हैं। रितेश ने कहा, “राखी को ‘बिग बॉस’ में देखकर काफी खुशी हो रही है, लेकिन पिछले 2-3 दिनों से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

बता दें कि बिग बॉस के घर में राखी सावंत के आते ही यहां का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। घर में कदम रखते ही राखी ने सबको एंटरटेन करना शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच कई लोगों के साथ उनका झगड़ा भी हो रहा है। बीते दिनों एक ऐपिसोड के दौरान मनु पंजाबी ने राखी की औकात को लेकर कुछ कह दिया था। अब इस पर राखी के पति रितेश ने आकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मनु का सालभर का टर्न ओवर 1.3 मिलियन अमरीकी डॉलर का है, जबकि मैं छह बिलियन का मालिक हूं।

राखी ने शो में कहा था निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के बीच रोमांस चल रहा है। इस बात को लेकर घर में काफी बहस हुई। इस दौरान मनु ने राखी से कह दिया कि तुम्हारी औकत क्या है। इस बात राखी के पति रितेश ने निक्की तंबोली और मनु को जवाब देते हुए कहा कि राखी एक ग्लोबल स्टार हैं। रितेश ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि निक्की ने अभी सिर्फ तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। और उन्होंने 2019 में अपना करियर शुरू किया है जबकि राखी का अनुभव उनसे कहीं ज्यादा है। उन्हें राखी का विकीपीडिया पेज पढ़ लेना चाहिए। राखी सिर्फ मशहूर ही नहीं है बल्कि वह पूरी दुनिया में लोग उन्हें जानते हैं।

मनु पंजाबी को जवाब देते हुए रितेश ने कहा कि उनकी अपनी क्या औकत है। उनका टर्न ओवर 1.3 मिलियन अमरीकी डॉलर का है जबकि मैं छह बिलियन का मालिक हूं। और राखी ने मुझसे शादी की है। किसी भी इंसान की औकात उसके पैसों नहीं बल्कि उसके व्यवहार से होती है।

Share:

  • नेपाल में निजी एयरलाइन का कारनामा, यात्रियों को जाना था जनकपुर, पहुंचा दिया पोखरा

    Mon Dec 21 , 2020
    काठमांडू । नेपाल में जनकपुर जाने के लिए एक विमान से उड़ान भरने वाले यात्री उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए, जब वे पोखरा पहुंच गए और यह स्थान उनके गंतव्य से 255 किलोमीटर दूर था। मीडिया में आई एक खबर से यह जानकारी मिली। ‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह घटना शुक्रवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved