विदेश

नेपाल में निजी एयरलाइन का कारनामा, यात्रियों को जाना था जनकपुर, पहुंचा दिया पोखरा

काठमांडू । नेपाल में जनकपुर जाने के लिए एक विमान से उड़ान भरने वाले यात्री उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए, जब वे पोखरा पहुंच गए और यह स्थान उनके गंतव्य से 255 किलोमीटर दूर था। मीडिया में आई एक खबर से यह जानकारी मिली।

‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को बुद्ध एयर से यात्रा करने वाले 69 यात्रियों के साथ हुई।खबर के अनुसार, शुक्रवार को मौसम उड़ान के लिए बहुत अनुकूल नहीं था। इसलिए एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को यथाशीघ्र विमान में बैठाने और उड़ान भरने का हर संभव मौके का इस्तेमाल कर रही थीं।

खबर के अनुसार, बुद्ध एयर की उड़ान यू4505 को जनकपुर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिली। यात्रियों को विमान में बैठाया गया और विमान ने उड़ान भरी तथा उसके जनकपुर पहुंचने का अनुमानित समय दोपहर सवा तीन बजे था। उड़ान में पहले ही विलंब हो चुकी था। लेकिन, जब विमान उतरा, तो यह उसके वास्तविक गंतव्य हवाई अड्डे की बजाय पोखरा हवाईअड्डा था।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मौसम से जुड़े कारणों के चलते पोखरा के लिए उड़ानों को अपराह्न तीन बजे तक अनुमति थी। एयरलाइन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, खराब मौसम पहले से ही उड़ान में देरी का कारण बना हुआ था और बुद्ध एयर के अधिकारियों ने पहले पोखरा के लिए उड़ान रवाना करने का फैसला किया।

इस कारण, उड़ान संख्या बदली गई और इसी के चलते गड़बड़ी हुई। खबर के अनुसार, बुद्ध एयर ने गंभीर खामियां स्वीकार की हैं। इसके प्रबंध निदेशक बीरेंद्र बहादुर बासनेट ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

Share:

Next Post

कई इलाकों में शीतलहर, शहडोल संभाग समेत सीधी नरसिंहपुर में यलो अलर्ट

Mon Dec 21 , 2020
भोपाल। राज्य के कई जिलों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। रीवा, उमरिया, जबलपुर जिलों में खासतौर पर शीतलहर चल रही है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में शहडोल संभाग के जिलों और रीवा, पन्ना, छतरपुर में शीतलहर […]