
मुंबई। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की विनर(Winner) बनने के बाद से रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर भी क्वीन बनी हुई हैं. उनका हर वीडियो और फोटो उनके फैंस को पसंद आता है और जमकर वायरल होता है. लेकिन इस बार रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ऐसा फोटोशूट कराया है जिसके कारण वह जमकर ट्रोल हो रही हैं.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को रुबीना के शेयर करते ही कुछ ही घंटों में इन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. लेकिन रुबीना की तारीफ करने वालों के साथ यहां उनकी टांग खींचने वालों की भी कमी नहीं दिख रही. कुछ लोग उन्हें यहां ‘पत्ता गोभी’ तो कुछ ‘गारबेज’ कहकर बुला रहे हैं.
कुछ समय पहले तक रुबीना और अभिनव (Rubina Abhinav) की शादी में परेशानियां चल रही थीं. बिग बॉस में रुबीना ने खुद यह बात कुबूली थी कि उनका रिश्ता तलाक की कगार तक पहुंच गया है लेकिन बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद दोनों एक-दूसरे के फिर से करीब आ गए हैं.
बिग बॉस खत्म होने के बाद रुबीना (Rubina Dilaik Video) अपने पति के साथ एक वीडियो सॉन्ग में भी नजर आई थीं. इस सॉन्ग को जनता का भरपूर प्यार मिला था. रुबीना फिलहाल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ की शूटिंग कर रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved