मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) रिएलिटी शो को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। शो को लेकर हर पर नई अपडेट सामने आ रही है। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल भी शुरू हो चुका है। यही नहीं, अब ये झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। ऐसे में दर्शक के मन में हर हफ्ते यही सवाल रहता है कि इस बार कौन सा कंटेस्टेंट बेघर होगा और कौन टॉप पर रहेगा। इसी बीच अब सलमान खान के शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस को झटका लगने वाला है। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस कंटेस्टेंट पर गिरी एलिमिनेशन की गाज
बिग बॉस 18 के घर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के घर से कोई और नहीं, बल्कि अनुपमा फेम मुस्कान बमाने को एलिमिनेट कर दिया गया है। मुस्कान को ‘एक्सपायरी सून’ टास्क की वजह से बाहर होना पड़ा। बता दें कि इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन्स का कंट्रोल मिला था और कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी थी। इसमें विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल था। लेकिन नॉमिनेशन की गाज मुस्कान पर गिरी और उन्हें बेघर होना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved