img-fluid

Bigg Boss 19 : फिनाले के 4 दिन पहले बिग बॉस ने दिया झटका, ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर

December 04, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इससे पहले विनर को लेकर जबरदस्त चर्चा छिड़ी हुई है। बिग बॉस (Bigg Boss 19) ने फिनाले से चार दिन पहले एक कंटेस्टेंट को झटका दे दिया है और रेस से बाहर कर दिया है। नए प्रोमो में सबकुछ साफ है।

बिग बॉस 19 का प्रोमो
इसी साल 24 अगस्त को शुरू हुआ ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। साढ़े तीन महीने की कड़ी टक्कर के बाद, आखिरकार 7 दिसंबर को विनर का ताज पहनाया जाएगा। अब सिर्फ चार दिन बचे हैं और टॉप 6 कंटेस्टेंट्स पूरी ताकत से इस सफर को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा एपिसोड में अमल मलिक, फरहाना भट्ट और मालती चाहर एक बार फिर शो में गौरव खन्ना के बारे में बात करते नजर आए। इसी के साथ नए प्रोमो में भी तगड़ा झटका लगा।

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में गार्डेन एरिया में बिग बॉस घोषणा करते हैं कि इस सीजन के 5 फाइनलिस्ट्स के लिए फिनाले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। और 6 लोगों में से किसी एक का सफर आज ही खत्म हो जाएगा। सारे घरवाले किसी एक का नाम लिखकर कुएं में डालते हैं। बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दर्शकों के सबसे कम वोट पाकर एक सदस्य एविक्ट हो रहा है। बता दें कि मालती चाहर वो कंटेस्टेंट होंगी जो घर से बेघर हो चुकी हैं। हमने आपको ये जानकारी पहले ही दे दी थी।



अमल को गौरव की सलाह, चिढ़े
शो की बात करें तो हालिया एपिसोड में अमल ने गौरव पर कटाक्ष किया। जब गौरव वर्कआउट कर रहे थे, तो उन्होंने अमल मलिक को सोफे पर आराम करते देखा और उन्हें एक्सरसाइज शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वह अक्सर उन्हें आराम करते हुए देखते हैं। जब अमल ने बहाना बनाने की कोशिश की, तो गौरव ने उन्हें एकता कपूर से मिले ऑफर की याद दिलाई और कहा कि इसके लिए उन्हें फिट रहना होगा।

अमल ने गौरव के जलने पर की बात
फरहाना और मालती के साथ बैठे अमल ने गौरव की बात पर रिएक्ट किया और कहा कि गौरव इस बात से नाराज हैं कि उन्हें एकता कपूर से ऑफर मिला है। उन्होंने कहा, ‘ये मेरे काम के ऑफर को लेकर चिढ़े हुए नहीं हैं, हर दो तीन बातों में सलाह देते हैं।’

‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले
बता दें कि अपने एस्ट्रो ऐप के लॉन्च के दौरान, एकता कपूर बिग बॉस 19 में नजर आईं और उन्होंने तान्या मित्तल और अमल मलिक को रोल ऑफर किए। शो के घर में बिग बॉस ओपन माइक नाइट हुई, जिसमें टॉप 6 ने स्टेज पर रोस्टिंग परफॉर्म किया। इसका फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है।

Share:

  • कथावाचक इंद्रेश जी महाराज बनेंगे दूल्हा, 5 दिसंबर को शादी

    Thu Dec 4 , 2025
    जयपुर। वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय (Indresh Upadhyay) 5 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) के ऐतिहासिक स्थल आमेर स्थित होटल ताज (Hotel Taj) में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. जिसकी घुड़चड़ी आज वृंदावन में उनके घर से निकली. उनका विवाह यमुना नगर की बेटी शिप्रा के साथ होगा. विवाह समारोह की भव्यता को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved