img-fluid

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज-शहबाज में झड़प, ‘तेरी जिम निकाल दूंगा मैं दो मिनट में’

October 07, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में फिर एक बार फरहाना भट (Farhana Bhatt) की तानाशाही के चलते बवाल हुआ। सलमान खान (salman khan) होस्टेड रियलिटी शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि नीलम जाकर गार्डन एरिया में यह ऐलान करती हैं कि उन्हें खाना नहीं बनाना है। आमतौर पर किचन की जिम्मेदारी संभालने वाली नीलम कहती हैं, “मुझे खाना नहीं बनाना है, जो करना है कर लीजिए।” इस पर फरहाना हमेशा की तरह अपनी मनमर्जी चलाते हुए कहती हैं, “आपको नहीं करना है? ठीक है। आप डबल ड्यूटी करोगी और आपको सजा भी मिलेगी।”



किस बात पर शुरू हुआ दोनों का झगड़ा

फरहाना की यह बात शहबाज बदेशा को नागवार गुजरी तो उन्होंने इसका विरोध किया। शहबाज ने कहा, “सजा थोड़ी दे सकते हो यार आप लोग।” यहां तक भी चीजें ठीक थीं, मामला वहां बिगड़ा जब इधर शहबाज ने नीलम की साइड ली और उधर अभिषेक बजाज फरहाना के सपोर्ट में खड़े हो गए। अभिषेक बजाज ने कहा, “तू फालतू में साइड मत ले यहां पर।” अभिषेक के बार-बार बीच में बोलने पर शहबाज भड़क गए और उन्होंने अभिषेक बजाज को उंगली दिखाकर हिदायत दी कि बीच में ना बोलें।

तेरी जिम निकाल दूंगा दो मिनट में: शहबाज

शहबाज ने कहा, “जब मैं अपनी बात कर रहा होता हूं ना तो मेरे बीच में मत बोला कर।” बात-बात पर भड़क जाने वाले अभिषेक इतना कहां बर्दाश्त करने वाले थे, उन्होंने कहा- तू क्या कॉन्ट्रैक्ट में लिखवा कर आया है कि तेरे बीच में कोई नहीं बोलेगा? बाकी लोगों को अभिषेक का सपोर्ट करते देख शहबाज बोले- अकेले भिड़ना हो ना कभी तो भिड़ जाना। तेरी जिम निकाल दूंगा दो मिनट में। कभी अभिषेक यह कहकर शहबाज का मजाक उड़ाते दिखे कि तू फुग्गा है। तो शहबाज भी पीछे नहीं हटे।

पहले भी अभिषेक से भिड़ चुके हैं शहबाज

बिग बॉस हाउस में शहबाज बदेशा लगातार घरवालों और बाहरवालों को एंटरटेन करते रहे हैं। लेकिन बीच-बीच में जब उनका झगड़ा होता है तो भी वह पीछे नहीं हटते हैं। इससे पहले भी वह एक बार अभिषेक बजाज के साथ घर में भिड़ चुके हैं और तब भी बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। देखना यह है कि इस बार नीलम की वजह से घर में उठा यह मुद्दा आखिर कितने दिनों तक टिकता है और कौन किसकी साइड लेता नजर आता है।

Share:

  • Under-19 Inter State Championship: 50 ओवर में 564 रन, 477 से जीता मैच; U19 क्रिकेट में इस टीम ने मचाई तबाही

    Tue Oct 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)में 50 ओवर के खेल में अभी तक 500 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ है, मगर हाल ही में मलेशिया(Malaysia ) अंडर-19 इंटर स्टेट चैंपियनशिप(Under-19 Inter State Championship) में ऐसा हुआ। सैलंगोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 564 रनों का विशाल स्कोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved