img-fluid

Bigg Boss 19 : रोहित शेट्टी के सामने ही गुस्से में लाल हुए अमाल, गौरव से ले लिया पंगा

November 15, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस हफ्ते में वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) नजर आएंगे। रोहित शेट्टी घर वालों के पूरे हफ्ते के एक्शन और रिएक्शन पर उनकी क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं, वीकेंड के वार का एक प्रोमो आया है। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी गौरव खन्ना से एक सवाल करते हैं। इस सवाल के बाद ही अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच तगड़ी बहस छिड़ जाती है।

रोहित ने गौरव से पूछा ये सवाल

प्रोमो में देखने को मिला कि रोहित शेट्टी गौरव खन्ना से पूछते हैं कि गौरव जो चार-पांच हफ्तों से चल रहा है वो रियल है या जो पहले था वो रियल है? इसपर गौरव कहते हैं- मैं शुरू से जिस ग्रुप में था, वहीं हूं क्योंकि मैं अपनी डिग्निटी लेकर चलता हूं।



रोहित के सामने अमला और गौरव की लड़ाई

गौरव खन्ना अपना जवाब पूरा ही कर रहे होते हैं कि तभी अमाल कहते सुनाई पड़ते हैं- जब ये कैप्टन बनें, इनकी डिग्निटी खिड़की के बाहर गई। ये हंसते-हंसेत बाहर आए। गौरव जवाब में कहते हैं- जब इनके दोस्त ने इनको कैप्टन बनाया, वो भी चीटिंग से तो यही शख्स बोलता है हां किया तो किया, जो उखाड़ना हो उखाड़ लो। फिर अमाल कहते हैं कि अशनूर को जब जिताया बजाज ने तब ये बोलते हैं- मेरे ग्रुप की है, ये चीटिंग नहीं है। अभी चीटिंग लग रही है। गौरव अमाल से कहते हैं कि आप ट्रिगर क्यों हो रहे हो। अमाल कहते हैं- मैं ट्रिगर हो गया तो समस्या हो जाएगी तुम्हें।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन आए हैं। एक यूजर ने लिखा- अमाल मलिक इतना उछल क्यों रहा है, बैठकर भी तो बात कर सकते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गौरव की पर्सनालिटी पहले दिन से सेम रही है। वहीं, अमाल एक हारे हुए व्यक्ति हैं। एक ने लिखा- मैं इस घटिया हरकत पर रोहित सर का रिएक्शन देखना चाहती हैं क्योंकि वो किसी की कोई बकवास नहीं सहते हैं।

Share:

  • पाकिस्तान मंत्री के बयान पर सिर पीटता चीन, अरबों डॉलर के नुकसान का आरोप

    Sat Nov 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) के एक मंत्री ने हाल ही में ऐसा बयान (statement)दे दिया है, जिसे सुनकर चीन (China)निश्चित रूप से अपना सिर पीट(head banging) रहा होगा। बीते दिनों पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने चीन के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) का जिक्र करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved