img-fluid

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने उछाला फैमिली पर कीचड़, तो कुनिका ने खोल दी पोल

October 04, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का शुक्रवार का एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहा। कैप्टन्सी टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज (Amaal Malik and Abhishek Bajaj) आपस में भिड़ गए और बात इस हद तक बढ़ गई, कि टास्क ही रद्द करना पड़ा। कुनिका सदानंद और अशनूर कौर ने आग में घी डालने का काम किया। अमाल यह बात समझ गए थे कि कुनिका ने इस झगड़े को हवा देने का काम किया है। बाद में जब अमाल मलिक और कुनिका सदानंद आमने-सामने आए तो दोनों एक दूसरे से भिड़ गए, बातों-बातों में दोनों ने एक दूसरे के परिवार को घसीटना शुरू कर दिया।



अमाल ने कुनिका की फैमिली को घसीटा

दरअसल कुनिका सदानंद जब अमाल के सामने आईं तो उन्होंने बहस के दौरान कहा, “आपको दो पैसे की इज्जत नहीं देते हैं कि आप सिर पर चढ़ जाते हो।” यही बात कुनिका को बुरी लग गई और फिर झगड़ा बढ़ने लगा। कुनिका ने कहा- नहीं चाहिए, तेरी खुद की इज्जत नहीं है, तू मुझे क्या इज्जत देगा। अमाल ने जवाब दिया- अच्छा है यह, तभी शायद पिछले 40 सालों से आप ही रिटायर्ड हो। अमाल ने कहा- पहले अपनी फैमिली को संभाल लो आप। कुनिका ने जवाब दिया- तू अपने परिवार को संभाल, तेरे परिवार में क्या चल रहा है तुझे पता है।

कुनिका ने खोला अमाल का कच्चा चिट्ठा

कुनिका सदानंद ने कहा, “सब जानते हैं कि तुम यहां क्यों आए हो और तुम्हारे परिवार ने क्या किया है।” कुनिका ने कहा कि पहले उसने मेरे परिवार के बारे में बोला। कुनिका भावुक होने लगीं और कहा, “मेरा परिवार बहुत अच्छा है, तू अपना देख कि तेरे घरवाले तेरे साथ क्या कर रहे हैं।” कुनिका सदानंद ने कहा, “यह कौन होता है बोलने वाला। उसको पता नहीं है कि 2 तलाक के बाद भी मेरा पूरा परिवार एक साथ है। उनके घर में एक साथ नहीं है परिवार। वो खुद बयान देकर आया है कि मैं अपने मां-बाप से अपने आप को अलग करता हूं। इसी वजह से उसको बिग बॉस में भी एंट्री मिली है।”
वीकेंड का वार पर रहेगी सबकी नजर

बता दें कि कुनिका सदानंद और अमाल मलिक के झगड़े का मुद्दा तो सलमान खान के सामने उठेगा ही, लेकिन साथ ही सबसे पहले इस मुद्दे पर बात होगी कि क्या वाकई अमाल ने वो बात कही थी जिसकी वजह से इतना बड़ा झगड़ा हुआ और टास्क रद्द करना पड़ा। बता दें कि घरवालों को बीते शुक्रवार को ना सिर्फ बिग बॉस से डांट पड़ी, बल्कि पिछली कप्तान फरहाना भट को ही घर की संचालक बना दिया गया। अब देखना होगा कि आगे इस झगड़े के क्या नतीजे देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सबकी नजर रहेगी।

Share:

  • MP: आई लव मोहम्मद बुरा नहीं, लेकिन सर तन से जुदा वाली सोच बर्दाश्त नहीं, बोले-धीरेंद्र शास्त्री

    Sat Oct 4 , 2025
    उज्जैन. पूरे देश में आई लव मोहम्मद (I love Mohammed) के पोस्टरों (posters) को लेकर विवाद हो रहा है. कई शहरों में यह पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आईं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रशासन ने इन पोस्टरों को हटाने की सख्त कार्रवाई भी की. इसी मुद्दे पर बागेश्वर धाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved