img-fluid

Bigg Boss 19: भड़के ‘बिग बॉस 19’ दर्शक, बोले- ये मेकर्स की बेवकूफी है

October 30, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के दर्शक भड़क गए हैं। दरअसल, आज के एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कैप्टेंसी टास्क दिया। उन्होंने टास्क समझाने के बाद घरवालों की जोड़ी बनाई। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘इसमें अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम नहीं है क्योंकि ये टास्क कैप्टेंसी की दावेदारी का है और कैप्टेन होने की एक अहम जिम्मेदारी है कि कैप्टेन इस बात का भी ध्यान रखे कि घर के नियमों का पालन हो।’



  • बिग बॉस ने आगे कहा, ‘तो जब अभिषेक और अशनूर सोच समझकर, जानबूझकर खुद घर के नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं तो उन्हें कोई हक नहीं कि वे घर की कैप्टेंसी पाने की कोशिश भी करें। तो मैं अभिषेक और अशनूर को इस कार्य में हिस्सा लेने से ही मना करता हूं और इस बार में ये निर्णय मैं न ताे घरवालों की सरकार और न उनके द्वारा चुने गए कैप्टेन मृदुल पर छोड़ रहा हूं।’

    बिग बॉस की बातें सुनकर दर्शक भड़क गए। वे सोशल मीडिय पर इसे गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर घर में लोकतंत्र है और घर के सदस्यों द्वारा चुने गए कैप्टेन ने निर्णय लिया है कि अभिषेक और अशनूर को सजा नहीं मिलनी चाहिए तो फिर उन्हें कैप्टेंसी के टास्क में हिस्सा नहीं लेने देने का निर्णय आप कैसे ले सकते हो। एक ने लिखा, ‘ये मेकर्स का बहुत ही बेवकूफी भरा फैसला है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अगले सीजन तक उन्हें परनिशमेंट देते रहोगे क्या?’

    Share:

  • भोपाल में महिला DSP ने सहेली के घर से चुराए दो लाख रुपए और मोबाइल, पुलिस ने बदनामी के डर से छिपाया केस

    Thu Oct 30 , 2025
    भोपाल। भोपाल (Bhopal) के पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की विशेष शाखा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी (DSP Kalpana Raghuvanshi) ने अपनी सहेली (Friend) के घर (House) से दो लाख रुपये की नकदी और मोबाइल फोन चुरा लिया। उसके बाद से वह फरार है। सहेली की शिकायत पर जहांगीराबाद थाने (Jahangirabad Police Station) में अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved