मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में जल्द फैमिली वीक (family week) शुरू होने वाला है। हर सीजन ये परिवार के सदस्यों का आने वाला हफ्ता शो की TRP और ऑडियंस के लिए बेहद खास होता है। इस हफ्ते से घर में बचे हुए कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने और उनके गेम को आगे बढ़ाने के लिए परिवार वाले आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये परिवार के ये सदस्य अपने पार्टनर के साथ एक दिन रुकेंगे और गेम में अहम किरदार निभाकर जांएगे। फैंस जानना चाहते हैं कि किस कंटेस्टेंट के घर से कौन उन्हें सपोर्ट करने आने वाला है।
रोहित शेट्टी की मस्ती
बता दें, रोहित शेट्टी ये वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आ रहे हैं। रोहित ने अमाल और शाहबाज को बिग बॉस को बायस्ड कहने के लिए फटकार लगाई। प्रणित से अभिषेक को बाहर करने को लेकर सवाल किया। फरहाना के गेम की तारीफ की। अब आज के एपिसोड में मस्ती होने वाली है। रोहित शेट्टी अपने ही अंदाज में घरवालों को इलेक्ट्रिक शॉक देने वाला बैंड पहनाने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved