मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) बेहद दिलचस्प आ रहा है। इस शो की शुरुआत ही धमाकेदार हुई है। शो में कई जानेमाने चेहरे पहुंचे हैं। इन चेहरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर गौरव खन्ना हैं। कथित तौर पर गौरव खन्ना को हर हफ्ते शो के लिए 17.5 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब है गौरव खन्ना को हर दिन 2.5 लाख रुपये मिल रहे हैं।
दूसरे नंबर पर अमाल मलिक
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक को इस शो के लिए हर हफ्ते 8.75 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब है अमाल मलिक हर दिन 1.25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।
कितनी है अशनूर और आवेज की फीस
अशनूर कौर और आवेज दरबार की बात करें तो इन दोनों कंटेस्टेंट्स को 6 लाख रुपये हर हफ्ते मिल रहे हैं। वहीं, तान्या मित्तल और बसील अली हर हफ्ते 3 से 6 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।
कुनिका सदानंद की बात करें तो उन्हें इस शो में हर हफ्ते दो से चार लाख रुपये मिल रहे हैं। मृदुल तिवारी की बात करें तो उन्हें हर हफ्ते 4 से 6 लाख रुपये मिल रहे हैं। जीशान कादरी के बारे में बात करें तो उन्हें हर हफ्ते 2 से 5 लाख रुपये मिल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved