बई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) की स्टार्ट डेट सामने आ गई है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस (Bigg Boss 19) खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि यह शो 3 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि शो अगस्त में शुरू हो सकता है, लेकिन अब तारीख भी सामने आ गई है। हालांकि अभी तक यह ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है और मेकर्स के आधिकारिक ऐलान का इंतजार करना होगा।
बता दें कि बिग बॉस का यह सीजन काफी लंबा चल सकता है। पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि शो का अगला सीजन थोड़ा लंबा खिंच सकता है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि इस सीजन में यूट्यूब और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को जगह नहीं दी जाएगी। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पर पहले ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स का दबदबा बना हुआ था जिसके बाद मेकर्स ने बिग बॉस 19 में यूट्यूबर्स को नहीं लाने का फैसला किया। इस साल प्रोडक्शन से जुड़ी दिक्कतों से चलते बिग बॉस ओटीटी नहीं आ सका है।
लेकिन क्या बिग बॉस 19 उसकी कमी पूरी कर पाएगा? साथ ही साथ यह सवाल हमेशा फैंस के जेहन में बना रहता है कि क्या इस बार भी सलमान खान ही शो होस्ट करेंगे या नहीं। बता दें कि ‘बिग बॉस’ में कई बार ऐसा हुआ है जब सलमान खान की जगह किसी और बड़े एक्टर या सेलेब्रिटी ने शो होस्ट किया है। हालांकि फैंस को हमेशा ही बॉलीवुड के भाईजान का इंतजार रहता है। बात पब्लिक के रिएक्शन की करें तो शो के प्रीमियर की तारीख सामने आने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- कभी जून, फिर जुलाई और अब अगस्त बता दिया। कब आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved