img-fluid

Bigg Boss 19: वोट आउट से खत्म होगा इस कंटेस्टेंट का सफर? लगेगा जोर का झटका!

November 10, 2025

मुंबई। बीते कुछ हफ्तों से बिग बॉस 19 में कोई बड़ा एविक्शन (Eviction) नहीं हुआ है। बशीर अली के बाद कोई ऐसा एविक्शन नहीं हुआ है जिसने घरवालों समेत बाहर वालों के भी होश उड़ा दिए हों। लेकिन आने वाले वक्त में ऐसा जरूर हो सकता है। बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में जहां कोई एक घरवाला एविक्ट हो जाएगा, वहीं दूसरी तरफ खबर है कि इसी हफ्ते में मिड वीक एविक्शन के जरिए किसी एक या दो खिलाड़ियों का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म हो जाएगा।



वोट आउट से होगा दमदार एविक्शन?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24×7 ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, “बिग बॉस 19 में तापमान बढ़ने लगा है। मिड वीक एविक्शन हो सकता है। इस बुधवार को तैयार रहिए एक शॉकिंग एलिमिनेशन के लिए, जिसमें घरवाले एसेम्बली रूम में किसी एक खिलाड़ी को वोटिंग के जरिए बाहर कर देंगे। किसी तरह का नॉमिनेशन नहीं, सीधे वोट-आउट होगा। तो कौन अपने बैग पैक करेगा? ड्रामा बुधवार को अनफोल्ड होगा।”

खत्म होगा इस कंटेस्टेंट का सफर?

बिग बॉस में इससे पहले भी एक मिड वीक एविक्शन हो चुका है और अब इस हफ्ते किसका सफर बिग बॉस हाउस में खत्म होने जा रहा है इस सवाल का जवाब भी दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- फरहाना के बाहर हाने का चांस सबसे ज्यादा है। एक यूजर ने वोटिंग करवाई है जिसमें सबसे ज्यादा लोगों ने फरहाना के नाम पर वोट किया है और दूसरे नंबर पर शहबाज रहे हैं।

कुछ हफ्तों से फीका चल रहा गेम

मृदुल तिवारी के लिए भी काफी वोट आए हैं। बता दें कि तान्या मित्तल और फरहाना अख्तर बीते कुछ हफ्तों से लगातार घर में कटी-कटी बनी हुई हैं। लेकिन क्या वो गेम में वापसी करेंगी? इस बात की संभावना भी काफी कम नजर आ रही है। फिलहाल अभी बड़ा सवाल यह है कि बिग बॉस 19 से इस हफ्ते किसका सफर खत्म होने जा रहा है। शो के बारे में अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Share:

  • भाषण के दौरान लोगों के जाने पर झल्लाए कर्नाटक CM सिद्दारमैया, बोले- अरे! कहां जा रहे हो?

    Mon Nov 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) के साथ रविवार को एक अजीब घटना हो गई। विजयनगर के कुडलिगी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री के सामने ही कुछ लोग उनका भाषण छोड़कर जाने लगे। मुख्यमंत्री ने झल्लाते हुए उन लोगों को टोका और बैठने के लिए कहा, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved