
मुंबई। बिग बॉस 14 में शुक्रवार का दिन जबरदस्त एक्शन से लबरेज रहा। रुबीना दिलैक एक ऐसी कंटेस्टेंट के तौर पर निकल कर सामने आ रही हैं जो पूरे घर से अलग छवि बनाने में कामयाब रही हैं। एक तरफ जहां बाकी के कंटेस्टेंट्स तूफानी सीनियर्स ( सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ) को खुश रखने की कोशिश करते हुए बिना उनसे टकराए गेम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वहीं रुबीना अपने मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर घर वालों से भिड़ जा रही हैं।
शुक्रवार को रुबीना की न सिर्फ सीनियर्स के साथ भिड़ंत हुई बल्कि वह अपने ही को-कंटेस्टेंट्स के गुस्से के प्रकोप का भी शिकार हो गईं। ये सारा झगड़ा शुरू हुआ हिना को दी गई उस पावर से जिसमें वो हर रोज घर के रिजेक्टेड सदस्यों को 7 चीजें दे सकती हैं। ये आइटम घर के सदस्यों को मिलकर तय करने हैं और हर चीज को अलग-अलग गिना जाएगा।
रुबीना ने ये दलील देने की कोशिश की कि जूतों और कपड़ों के एक सेट को एक आइटम के तौर पर गिना जाना चाहिए। उनकी कोशिश ये थी कि इससे घर के बाकी सदस्यों को भी सुविधा होगी और चीजों की डिमांड को लेकर हो रहा झगड़ा भी खत्म हो जाएगा। हालांकि, हुआ इसका उल्टा, पहले जहां सिद्धार्थ, हिना और गौहर से उनका झगड़ा हो गया। वहीं बाद में घर के सभी कंटेस्टेंट भी उन पर हावी हो गए।
एजाज ने साफ तौर पर रुबीना से कहा कि आप क्यों हम पर एहसान कर रही हैं। अगर आपको सभी के लिए आवाज उठानी थी तो आपको सबसे पहले बात करनी चाहिए थी। बाद में अभिनव ने रुबीना को समझाया कि उन्हें उस वक्त बहस नहीं करनी चाहिए जब सामने वाला उनका तर्क समझने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। साथ ही इसलिए भी नहीं क्योंकि बाकियों की जजमेंट सही नहीं है।
अभिनव ने रुबीना को समझाया कि वह ऐसा करके अपने लिए और बाकियों के लिए दिक्कत खड़ी कर देंगी। उन्होंने कहा कि रुबीना को ये बात समझनी चाहिए कि कब मुद्दे को आगे बढ़ाना है और कब इसे रोक देना है। उन्होंने सीनियर्स के बदलते बर्ताव के बारे में भी रुबीना को आगाह करने की कोशिश की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved