img-fluid

बिहार विधानसभा चुनाव : आज शाम NDA करेगा उम्मीदवारों की घोषणा

October 13, 2025

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के अंतर्गत एनडीए (NDA) आज (सोमवार) की शाम अपने उम्मीदवारों (candidates) की घोषणा करेगा। यह जानकारी भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने रविवार को घोषित सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के भीतर किसी तरह के मतभेद होने से इनकार किया और कहा कि गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।

दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि एनडीए ने पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है। अब भाजपा समेत राजग के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा शाम में की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में राजग के पांच घटक दल ‘पांच पांडव’ की तरह हैं और सभी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तथा भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।


बता दें कि सीट बंटवारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि शेष 243 सीटें छोटे सहयोगी दलों को दी गई हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) 29 सीटों पर, जबकि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

हम और आरएलएम ने सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई है। सुबह दिल्ली से लौटने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सीट बंटवारे की व्यवस्था आपसी सहमति से तय की गई है। उन्होंने दावा किया कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।

Share:

  • लगातार बढ़ रहा इंदौर , 9 महीने में इंदौर में बिजली के 39 हजार नए उपभोक्ता

    Mon Oct 13 , 2025
    इन्दौर। प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इंदौर की सीमा और जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक इंदौर जिले में 39 हजार नए बिजली के उपभोक्ता बने हैं। शहरी सीमा में इन उपभोक्ताओं की संख्या 25 हजार को पार कर रही है। बिजली कंपनी के पास अब 7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved