img-fluid

Bihar: लाठीचार्ज या भगदड़ से नहीं हुई BJP कार्यकर्ता की मौत! SSP ने किया खुलासा

July 14, 2023

पटना (Patna)। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (capital Patna) में गुरुवार (14 जुलाई) को बीजेपी (BJP) ने गांधी मैदान से विधानसभा मार्च (Vidhan Sabha March) निकाला था. इस पूरे मार्च को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया था. बाद में ये खबर आई कि एक बीजेपी के नेता की मौत ( BJP Worker Vijay Singh Died ) हो गई है। बिहार बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की लाठीचार्ज (Lathicharge) से जहानाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह (BJP Leader Vijay Singh) की मौत हुई है। आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. गुरुवार की देर शाम पटना के एसएसपी ने इस मामले में सबूत देते हुए साफ किया कि लाठीचार्ज या भगदड़ से मौत नहीं हुई है।


पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने कहा कि मृतक विजय सिंह के साथी भरत प्रसाद चंद्रवंशी (Bharat Prasad Chandravanshi) के बयान के आधार पर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। इससे यह पता चला है कि विजय सिंह दोपहर में एक बजकर 22 मिनट पर गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से निबंधन कार्यालय छज्जूबाग की तरफ जा रहे हैं जो डाकबंगला रोड से अलग है। एक बजकर 27 मिनट पर उसी रास्ते में दुर्गा अपार्टमेंट के सामने खाली रिक्शा दिखता है। इसी रिक्शे से वो एक बजकर 32 मिनट पर तारा हॉस्पिटल पहुंचते हैं। घटनास्थल दुर्गा अपार्टमेंट के निकट से तारा हॉस्पिटल जाने में रिक्शा से लगभग पांच मिनट का समय लगता है।

छज्जूबाग क्षेत्र में नहीं था पुलिस बल
एसएसपी ने बताया कि इससे यह स्पष्ट होता है कि विजय सिंह के साथ घटना 13:22 से 13:27 बजे के बीच छज्जूबाग क्षेत्र में ही हुई है। इस बीच वे डाकबंगला पहुंच भी नहीं सकते थे जहां पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए (लगभग दोपहर एक बजे) हल्का बल प्रयोग हुआ था। छज्जूबाग क्षेत्र में कोई पुलिस बल नहीं था. छज्जूबाग में उक्त घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित नहीं पाया गया, परंतु उससे 50 मीटर पहले कैमरे में उनका आवागमन दिख रहा है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने जारी किए गए बयान में कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है की विजय सिंह की मृत्यु पुलिस के लाठीचार्ज से नहीं हुई है. उनके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं पाए गए हैं. मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

Share:

  • चंद्रयान 3 की मिशन डायरेक्टर के रूप में भूमिका निभाएंगी लखनऊ की 'रॉकेट वुमन', जानिए इनके बारे में...

    Fri Jul 14 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । आज भारत (India) के लिए बहुत अहम दिन साबित होने वाला है. पूरे विश्व की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं. आज भारत श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (Satish Dhawan Space Center) से दोपहर 2:35 बजे चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लॉन्चिंग करेगा. चंद्रयान-3 के लैंडर, रोवर और प्रोपल्शन मॉड्यूल में कुल मिलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved