img-fluid

Bihar के डिप्टी CM की भू माफिया को चेतावनी, बोले- फर्जी कागज से सरकारी जमीन बेचने वाले बचेंगे नहीं…

August 16, 2025

पटना। बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने एक बार फिर जमीन माफिया को चेताया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन (Government land) के गलत कागज बनाकर बेचने वाले भू माफिया (Land Mafia) को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी में कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर उसकी बिक्री किए जाने के मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीएम से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।


विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सभी विभागों की समीक्षा बैठक की, फिर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांटी में कृषि विभाग की जमीन बेचे जाने और इसकी जमाबंदी कायम करने के मामले में जिलाधिकारी से जानकारी मांगी गई है। बिना दखल कब्जा के दाखिल-खारिज एवं जमाबंदी कायम करने वाले कांटी सीओ पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर टाइटल सूट की आड़ में तथा विभाग को बरगला कर भू-माफिया बेच दे रहे हैं। पिछली समीक्षा बैठक में डीएम एवं एसएसपी को ऐसे भू-माफिया पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। कांटी के कृषि विभाग की जमीन गलत साक्ष्य प्रस्तुत कर कोर्ट से कराए गए फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने का निर्देश दिया गया है। भू-माफिया की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के लिए भी डीएम एवं एसएसपी को कहा गया है।

Share:

  • आसिम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर बोले RSS नेता राम माधव, बोले- भारत को कोई डरा नहीं सकता...

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली.  वरिष्ठ आरएसएस (RSS leader) नेता राम माधव ( Ram Madhav) ने कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ आसीम मुनीर (Asim Munir) की परमाणु धमकी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों तक पर खुलकर अपनी राय रखी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved