img-fluid

बिहार चुनाव: वे 14 सीटें जो छीन सकती है बीजेपी-जेडीयू की खुशियां

November 10, 2020


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के अबतक आए रुझानों में कुछ सीटों पर कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है। इन सीटों पर नंबर 1 और नंबर 2 उम्‍मीदवार के बीच अंतर 500 से भी कम है। कुछ जगह तो यह अंतर दहाई की संख्‍या तक आ चुका है। यानी इन सीटों के चलते बिहार चुनाव के समीकरण कभी भी पलट सकते हैं। आइए दोपहर दो बजे तक उन सीटों का हाल जानते हैं जहां मार्जिन 500 से भी कम है।

नोट: आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट से दोपहर 2 बजे तक अपडेट के अनुसार हैं।

हालांकि यहां यह बात ध्‍यान रखने वाली है कि अभी कई राउंड्स की मतगणना बाकी है। ऐसे में ये रुझान कभी भी पलट सकते हैं। खासतौर से जहां लीड इकाई और दहाई में है, वहां बड़ी तेजी से हालात बदल सकते हैं।

देर रात तक चलेगी काउंटिंग
उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि देर रात तक मतगणना जारी रहेगी। 55 केंद्रों पर मतगणना जारी है। बिहार में अभी तक करीब एक करोड वोटों की गिनती हुई है। बिहार के फाइनल नतीजे आने में वक्त लग सकता है। मतगणना धीमी नहीं चल रही है। ज्यादा ईवीएम हैं इसलिए वक्त लग रहा है। पोस्टल बैलेट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। धीमी मतगणना की कहीं कोई बात नहीं है।

 

Share:

  • पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं आलिया जफर

    Tue Nov 10 , 2020
    लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में चार स्वतंत्र सदस्यों में से एक के रूप में आलिया जफर को नियुक्त किया है, जो पद संभालने वाली पहली महिला हैं। जफर के अलावा, तीन स्वतंत्र सदस्य जावेद कुरैशी, असीम वाजिद जावद और आरिफ सईद हैं। कुरैशी और सईद को तीन साल के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved