img-fluid

Bihar Elections:  पहले चरण की 121 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार, 6 नवंबर को 18 जिलों में वोटिंग

November 04, 2025

पटना। विधानसभा चुनाव (assembly elections) में प्रथम चरण (first phase) के प्रचार (Campaigning) का शोर मंगलवार की शाम थम जाएगा। इसके उपरांत प्रत्याशियों के पास स्थानीय समर्थकों के साथ मात्र 24 घंटे का समय घर-घर जाकर मतदाताओं के मनुहार का समय शेष रहेगा।

पहले चरण में 18 जिले के 121 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। 121 सीटों पर प्रथम चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता 1314 प्रत्याशियों के भाग्य काे छह नवंबर को ईवीएम में बंद करेंगे। उधर, चुनाव आयोग ने भी पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान के लिए चुनाव मशीनरी उत्सव का माहौल सृजित करें। साथ ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।


आयोग ने मोबाइल जमा सुविधा, नई वीआईएस पर्ची, इसीआईनेट एप की लोकप्रियता, बूथों से शत प्रतिशत वेबकास्टिंग एवं मतदान रिपोर्टिंग को लेकर निर्देश दिया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग की ओर से पहले चरण में 121 सामान्य, 18 पुलिस, 33 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्ति किए गए हैं।

दीघा विधानसभा क्षेत्र में हैं सर्वाधिक मतदाता
प्रथम चरण में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा 16.239 वर्ग किलोमीटर वाला बांकीपुर विधानसभा है तो सबसे बड़ा 624.751 वर्ग किमी वाला सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र हैं। मतदाता संख्या के आधार सबसे छोटा बरबीघा विधानसभा है जहां 231998 मतदाता है।

वहीं, सबसे अधिक मतदाता दीघा विधानसभा में 457657 हैं। प्रथम चरण में सर्वाधिक 20-20 प्रत्याशी कुढ़नी एवं मुजफ्फरपुर में जबकि सबसे कम पांच-पांच प्रत्याशी भोरे, अलौली एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में हैं।

कुल 45324 बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 36733 तो शहरी क्षेत्र में 8608 बूथ स्थापित किए गए हैं। 926 बूथ महिलाओं द्वारा तो 107 बूथ का संचालन दिव्यांगजनों द्वारा किया जाएगा। 320 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। औसतन 827 मतदाता प्रति बूथ मतदान करेंगे।

1 लाख 906 सेवा मतदाता
3 लाख 22 हजार 77 दिव्यांग मतदाता
100 वर्ष से अधिक आयु के 6736 मतदाता हैं
122 महिला एवं 1192 पुरुष प्रत्याशी हैं प्रथम चरण में

Share:

  • रूसी कच्चे तेल पर भारत की निर्भरता को ट्रंप ने निशाना बनाया, अब कंपनियों को विकल्प तलाशने की ज़रूरत

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)द्वारा 22 अक्टूबर को रूस की तेल कंपनियों रॉसनेफ्ट(oil companies Rosneft) और लुकोइल पर प्रतिबंध(Sanctions on Lukoil) लगाने की घोषणा के बाद भारत (India)को रूसी तेल की आपूर्ति में तेज गिरावट(sharp decline) देखी जा रही है। वैश्विक कमोडिटी डेटा और एनालिटिक्स प्रदाता केपलर के अस्थायी टैंकर आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved