img-fluid

मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वालों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देगी बिहार सरकार

March 05, 2022


पटना । मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) में मोतियाबिंद ऑपरेशन (Cataract Operation) के दौरान आंख की रोशनी गंवाने वाले (Lost their Eyesight) पीड़ितों को बिहार सरकार (Bihar Government) जल्द ही एक – एक लाख रुपए (Rs 1 Lakh each) की सहायता देगी (Will give Assistance) ।
पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंख की रोशनी गंवा दी है।


एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह राशि संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अविलंब पीड़ितों को राशि मुहैया करा दी जाय।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर महीने में मुजफ्फरपुर के एक गैर सरकारी अस्पताल द्वारा लोगों की आंख में मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद कई लोगों ने आंख की रोशनी जाने की शिकायत की थी। इस ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने आंखों की रोशनी गंवा दी थी।

इसके बाद घटना की जांच भी कराई गई थी। अब सरकार ने आंख की रोशनी गंवाने वालों पीड़ितों को एक -एक लाख रुपए सहायता देने जा रही है। इन पीड़ितों में विभिन्न जिले के रहने वाले लोग शामिल हैं।

Share:

  • भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने थामा सपा का दामन

    Sat Mar 5 , 2022
    नई दिल्ली/ आजमगढ़ । प्रयागराज (Prayagraj) से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे (Son of BJP MP Rita Bahuguna Joshi)मयंक जोशी (Mayank Joshi) ने सपा का दामन थाम लिया (Joined SP) है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मयंक जोशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved