img-fluid

बिहार : कैसी लगी सांसद शांभवी चौधरी के दोनों हाथों पर स्याही? चुनाव आयोग ने बताया क्‍या है सच्‍चाई

November 08, 2025

पटना । समस्तीपुर (Samastipur) की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) के मतदान (voting) के बाद की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. जिसमें उनके दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान दिख रहे थे. शांभवी के बहाने विपक्ष ने खूब हल्ला बोला, राजद से लेकर कांग्रेस (Congress) तक ने चुनाव आयोग को घेरा. अब इस मामले पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है.

मतदान कर्मी से हुई थी ‘भूल’
चुनाव आयोग ने इस संबंध में 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र संख्या-61, संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के पीठासीन पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था.

पीठासीन पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी से भूलवश सांसद शांभवी के दाहिने हाथ की अंगुली पर स्याही लगा दी गई थी. चुनाव नियमों के अनुसार, स्याही बाएँ हाथ की तर्जनी पर लगाई जाती है.


पीठासीन अधिकारी के हस्तक्षेप से सुधार
जब यह गलती पीठासीन पदाधिकारी के संज्ञान में आई, तो उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप किया. इसके बाद नियमों का पालन करते हुए, बाएं हाथ की अंगुली पर भी स्याही लगाई गई. इस प्रक्रिया के कारण ही सांसद शांभवी की दोनों अंगुलियों पर स्याही के निशान दिखाई दिए.

चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि माननीय सांसद श्रीमती शांभवी ने केवल एक ही बार मतदान किया है. उन्होंने 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र संख्या-61 के मतदाता सूची क्रमांक 275 पर अपना मतदान किया. आयोग की इस सफाई से सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रम को दूर करने की कोशिश की गई है. इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि चुनावी प्रक्रिया में छोटी-सी मानवीय भूल भी किस तरह से चर्चा का विषय बन सकती है.

Share:

  • जोहरान ममदानी की चर्चाओं के बीच यह सिख नेता भी स्टडी वीजा पर गए और बने मेयर

    Sat Nov 8 , 2025
    वाशिंगटन। भारतीय मूल के मुसलमान जोरहान ममदानी (Zorhan Mamdani) के अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क (American city, New York) का मेयर चुने जाने की दुनिया भर में चर्चा है। इस बीच भारतीय मूल के ही एक सिख नेता स्वर्णजीत सिंह खालसा (Swaranjit Singh Khalsa) ने भी बड़ी सफलता पाई है। वह अमेरिकी प्रांत कनेक्टिकट के शहर नॉर्विच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved