img-fluid

Bihar: मोतिहारी के कुआवा गांव में सैकड़ों घरों पर लगाए बाबरी मस्जिद की फोटो वाले पोस्टर, गरमाया माहौल

December 07, 2025

मोतिहारी। बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) के चकिया प्रखंड के कुआवा गांव में शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया. शरारती तत्वों (Mischievous Elements) ने गांव के सैकड़ों घरों की दीवारों पर आपत्तिजनक पोस्टर (Objectionable poster) चस्पा कर दिया. पोस्टर में “6 दिसंबर 1992 कहीं हम भूल न जाए” संदेश के साथ बाबरी मस्जिद की तस्वीर (Babri Masjid Photo) लगी हुई थी. घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा फैल गया और बड़ी संख्या में लोग विरोध में उतर आए।


  • दीवारों पर लगाए गए पोस्टर से भड़के ग्रामीण
    ग्रामीणों ने जब सुबह घरों की दीवारों पर लगे इस पोस्टर को देखा तो आक्रोश फैल गया. लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान कुछ ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि समझाने-बुझाने के बाद सभी को शांत कराया गया।

    पुलिस पहुंची, पोस्टर हटाए गए
    सूचना मिलने पर चकिया थाने की पुलिस, डीएसपी और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टर का उद्देश्य समाज में तनाव फैलाना और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना था. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और घरों पर लगे सभी पोस्टर हटवा दिए।

    कुआवा गांव इससे पहले भी चर्चा में रहा है. इसी गांव से कुछ महीने पहले पीएफआई के मास्टरमाइंड रियाज महरूफ की गिरफ्तारी हुई थी. रियाज ने अयोध्या ले जाए जा रहे शिलापट्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई धमकी भरी पोस्ट की थीं. अब फिर इस गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है.

    पुलिस ने की जांच, एक युवक गिरफ्तार
    घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो इस जिले का रहने वाला नहीं बताया जा रहा है. हालांकि मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की पुष्टि करते हुए कैमरे पर कुछ कहने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने जांच जारी रहने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।

    Share:

  • रूस ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों और बिजली घर को बनाया निशाना, दागी 51 मिसाइल और 653 ड्रोन

    Sun Dec 7 , 2025
    नई दिल्ली. रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukrainian) पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला, जिसमें 51 मिसाइलें (51 missiles) और 653 ड्रोन (653 drones) दागे गए. यूक्रेन सशस्त्र बल दिवस के दौरान हुए इस हमले की पुष्टि करते हुए शनिवार को सरकारी अधिकारियों ने कहा कि देशभर में व्यापक तबाही और कई इलाकों में घायलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved