
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजों की शुरुआती तस्वीर एनडीए (NDA) खेमे में खुशी की लहर लेकर आई है. रुझानों में एनडीए (NDA) ने काफी अच्छी बढ़त बनाई हुई है. इस बीच भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) के कई नेताओं ने बिहार की जनता का आभार जताया है. बता दें शुरुआती रुझानों में NDA 196 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन 43 सीटों पर है. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने भी तारापुर सीट पर बढ़त बनाई हुई है. सबसे ज्यादा सीटों पर BJP आगे चल रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने फिर से परचम लहराया है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 195 सीटों पर बढ़त हासिल की है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा ने दोपहर साढ़े 12 बजे तक 87 सीटों पर बढ़त बनाए रखी, जो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके अलावा भाजपा की सहयोगी जदयू 79 सीटों पर आगे रही. एनडीए के अन्य घटक दलों में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 21, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को तीन सीटों पर बढ़त मिली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved