img-fluid

इंदौर में कॉलेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

October 31, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में आज शाम को एमजी रोड थाना क्षेत्र (MG Road police station area) के ब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कॉलेज बस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गईं। हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार का सर चकनाचूर हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका इलाज जारी हैं।

एमजी रोड पुलिस ने बताया कि घटना राजकुमार ब्रिज के समीप हुई। बताया जा रहा है कि विदिशा निवासी देवीलाल और इंदौर के शांति नगर में रहने वाला प्रेमलाल बाइक पर सवार होकर यहां से गुजर रहे थे तभी मेडिकैप्स कॉलेज की निजी बस ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और देवीलाल के सर पर से बस का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौत हो गई।


वही उसका साथी घायल हुआ है। उसे तुरंत ही एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची है और बस को थाने ले जाकर जप्त कर ली गई है। दोनों किस काम से कम से निकले थे यह साफ नहीं हो पाया पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान लेने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी बस के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन च लाने के मामला दर्ज कर लिया गया है यह बताया जा रहा है कि जिस बस से हादसा हुआ उसमें भी बच्चे सवार थे और कॉलेज से बच्चों को बस घर ले जा रही थी बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट का वकीलों के लिए बड़ा फैसला, क्रिमिनल केस में ऐसे जारी नहीं हो सकेगा समन

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वकीलों के लिए अहम फैसला लिया है. कोर्ट ने उसमें कहा है कि अब से आपराधिक मामलों में कानूनी सलाह देने के चलते जांच एजेंसियां (Investigation agencies) वकीलों को समन नहीं भेज सकेंगी. जब तक कि वह धारा 132 के तहत किसी अपवाद के अंतर्गत न आ जाए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved