इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि वो अन्य राजनेताओं के साथ जेल जाने के लिए तैयार हैं और इमरान खान की सरकार से डरते नहीं हैं।
कराची में पत्रकारों से बात करते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेना का प्रयोग अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रहे हैं और विपक्ष की ओर से रैलियां निकाले जाने के कारण सरकार घबराई हुई नजर आती है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और वह लोगों को इस कठिन परिस्थिति से बाहर निकालना चाहते हैं।
बिलावल ने कहा कि सेना एक पार्टी की संस्था नहीं है। इसे राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
विपक्षी पार्टी ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सामान्य लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और कोरोना महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान के बीच उन्हें खराब हाल में छोड़ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved