img-fluid

Birthday Spcl : प्रियंका संग भी विवाद में रह चुके हैं अन्नू कपूर! बर्थडे पर जाने उनके जीवन से जुड़े दिलचस्‍प किस्‍से

February 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। टीवी पर आने वाला म्यूजिकल शो ‘अंताक्षरी’ शायद ही किसी ने ना देखा हो. ‘अंताक्षरी’ को अन्नू कपूर होस्ट किया करते थे. साल 1983 में फिल्म मंडी से अनु ने अपने एक्टिंग करियर (acting career) की शुरुआत की थी. लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) में इनको फिल्म ‘उत्सव’ से पहचान मिली, इस फिल्म के लिए अन्नू को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस इन अ कॉमिक रोल से भी नवाजा गया. आज अन्नू अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा. शुरुआत में वह एक्टर नहीं बल्कि आईएएस बनना चाहते थे. लेकिन आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के कारण वह नहीं बन सके. शुरुआती दिनों में उन्होंने चाय का स्टॉल लगाकर गुजारा किया. इसके अलावा वह उन्होंने लॉटरी की टिकट बेचकर भी गुजारा किया है.

प्रियंका ने कर दिया था रिजेक्ट!
अन्नू कपूर ने फिल्म सात खून माफ में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के सात पतियों में से एक का रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म की शूट के दौरान कुछ ऐसे किस्से हो गए थे, जिन्होंने बाद में विवाद (Controversy) का रूप ले लिया था. इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब अन्नू कपूर ने कहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया था. अन्नू ने तब इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वे दिखने में अच्छे नहीं हैं और न ही हीरो हैं. अगर वे हीरो होते तो शायद प्रियंका उनके साथ इंटीमेट सीन कर लेतीं. ये विवाद काफी लंबा चला था.


65 की उम्र में हुए इंटीमेट
अन्नू कपूर ने अपनी करियर में कभी इतने बोल्ड सीन नहीं फिल्माए जितना कि इस एक सीरीज के लिए कर लिया. ऑल्ट बालाजी की पौरुषपुर सीरीज में उन्होंने अपने से कई साल छोटी फीमेल एक्टर संग कई इंटीमेट सीन शूट किए थे. अन्नू की इस सीरीज ने उस वक्त तहलका मचा दिया था. वहीं फैंस का अन्नू को एक संजीदा एक्टर के तौर पर देखने का नजरिया भी बदल गया था. 65 की उम्र में अन्नू कपूर का अचानक इस तरह के सीन्स देना सभी को हैरान कर गया था.

अनु ने की दो शादी
अन्नू कपूर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. खासतौर पर अन्नू कपूर की शादी-शुदा जिंदगी, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. अन्नू कपूर की पत्नी अनुपमा अमेरिकन हैं, दोनों ने साल 1992 में शादी की थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई और तलाक हो गया. इसके बाद अन्नू की जिंदगी में अरुणिता की एंट्री हुई, दोनों ने शादी की, कपल की एक बेटी भी हुई. लेकिन एक्टर को अपनी पहली पत्नी अनुपमा से फिर से लगाव हो गया. वो छुपकर अनुपमा से मिलने जाया करते थे. लेकिन कुछ वक्त बाद ही अन्नू की दूसरी पत्नी अरुणिता को उन पर शक होने लगा और जल्द ही उनके सामने पूरी सच्चाई थी.

सच जानने के बाद अरुणिता ने अन्नू कपूर से अलग होने का फैसला कर लिया. 2005 में अन्नू का दूसरा तलाक भी हो गया. अरुणिता से अलग होने के कुछ वक्त बाद अन्नू ने अपनी पहली पत्नी अनुपमा से ही 2008 में दोबारा शादी कर ली.

 

Share:

  • जल्‍द हो सकता है महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, अभी और टूटेगा उद्धव गुट!

    Mon Feb 20 , 2023
    मुंबई। भारत निर्वाचन आयोग (EC)  के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में एक और बड़ी सियायी उठा पटक के आसार हैं। चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र के (MH) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) के धड़े को असली शिवसेना माना है। आयोग (EC) ने एकनाथ शिंदे गुट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved