
अहमदाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) समेत चार राज्यों में बंपर जीत के बाद (After Bumper Victories in Four States) शुक्रवार, 11 मार्च से भाजपा (BJP) गुजरात मिशन (Gujarat Mission) पर जुट गई (Gathers) है। मोदी (Modi) अहमदाबाद (Ahmedabad) में रोड शो करेंगे (Will hold Road Show) । बता दें कि इसको लेकर पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, “गुजरात के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। जहां मैं आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा।
शुक्रवार से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर पीएम मोदी ने जानकारी दी कि वो शुक्रवार की शाम 4 बजे पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी मिशन गुजरात पर उस वक्त पहुंचे हैं जब बीते दिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आए हैं। ऐसे में चार राज्यों में मिले जीत के ज्वार को भाजपा गुजरात तक पहुंचाना चाह रही है।
पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी का शासन है। पिछले चुनाव में कांग्रेस से भाजपा को कड़ी टक्कर मिली थी, वहीं इस बार मोदी कांग्रेस को कोई मौका नहीं देना चाहते और इसलिए पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के साथ ही वो मिशन गुजरात में लग गए हैं।
दरअसल भाजपा जीत के जश्न में डूबने की बजाय चुनावी राज्यों में अपनी ताकत झोंक रही है। आने वाले समय में गुजरात, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने हैं। ऐसे में हाल ही में चार राज्यों में मिली जीत की खुमारी से अलग भाजपा आने वाले चुनावों की तैयारी में लग गई है, वहीं गुजरात में कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद प्रशासन ने गुजरात में इस तरह के बड़े रोड शो के लिए पहली बार इजाजत दी है। पीएम मोदी अपने इस दौरे में 4 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
बता दें कि भाजपा ने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में दोबारा वापसी की है। इन राज्यों में मिली जीत से माना जा रहा है कि यहां भाजपा के लिए प्रो इनकंबेंसी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved