
भोपाल। सट्टा बाजार की मानें तो 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार स्थिरता का जनादेश लेकर आ रही है। सट्टा बाजार में भाजपा पर जहां 16 सीटों पर जीत का दांव खेला जा रही है, वहीं कांग्रेस की जीत 12 सीटों पर बताई जा रही है। भाजपा की 16 सीटों का भाव मात्र 70 से 80 पैसे है, वहीं कांग्रेस का भाव 2 से 3 रुपए है। इंदौर की सांवेर सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट की जीत दिखाई जा रही है। सिलावट की जीत पर 30 से 40 पैसे तो गुड्डू की जीत पर 2 से 3 रुपए का भाव बताया जा रहा है।
7 महीने में जनता ने सरकार का सैंपल देख लिया : कमलनाथ
मध्यप्रदेश में आज चल रहे मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 7 माह में प्रदेश की जनता ने शिवराज सरकार का सैंपल देख लिया है। झूठ बोलने वाली, सौदे कर बिकाऊ राजनीति करने वाली इस सरकार को चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए निडरता से मतदान करें : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने सीएम निवास पर बने मंदिर में आज सुबह पूजा-अर्चना की। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोग निडरता से मतदान करें। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी 28 सीटों पर चुनाव जीतेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved