
चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह (Haryana Pradesh Congress President Rao Narendra Singh) ने कहा कि भाजपा सरकार का ‘5 साल में 2 लाख नौकरियों का वादा’ (BJP Government’s promise of ‘2 lakh jobs in 5 Years’) एक और जुमला साबित हुआ (Has proved to be another Gimmick) । उन्होंने कहा कि इस गति से चलते हुए सरकार को अपना वादा पूरा करने में 18 साल लग जाएंगे।
राव नरेंद्र सिंह ने सरकारी आंकड़ों और मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान 5 साल में 2 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार अपने कार्यकाल के एक साल में मात्र 10,822 युवाओं को ही रोजगार दे पाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, जो कभी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी राज्य माना जाता था, आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी के चरम पर पहुँच गया है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में हरियाणा लगातार देश का सबसे बेरोजगार राज्य बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक और भर्ती रद्द करने की परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत, लगन और योग्यता का आज कोई मूल्य नहीं रह गया है। उन्होंने ग्रुप-C और ग्रुप-D भर्ती परीक्षाओं के परिणामों में हो रही देरी पर भी निराशा व्यक्त की। ग्रुप-C भर्ती में 13 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन न तो परिणाम घोषित किए गए और न ही चयन प्रक्रिया पूरी हुई। ग्रुप-D भर्ती में भी 3,000 से अधिक पदों पर भर्ती लंबित है, जिससे लाखों युवाओं में भारी असंतोष है।
राव नरेंद्र सिंह ने कहाकि भाजपा के हर चुनावी घोषणा पत्र में “रोजगार सृजन” को प्राथमिकता बताया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा के ‘डबल इंजन’ ने हरियाणा के युवाओं की आशाओं को कुचल दिया है। न तो उद्योगों में नए अवसर बने, न सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई।” उन्होंने सरकार से युवाओं को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक पारदर्शी, तेज और जवाबदेह भर्ती प्रणाली लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार से जवाब मांगे और कांग्रेस हर युवा के हक की आवाज बनेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved