img-fluid

BJP के लिए खास बना बंगाल, शाह के बाद अब PM मोदी हर महीने करेंगे दौरा

December 24, 2020

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के लिए पश्चिम बंगाल महत्वपूर्ण बन गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तक हर महीने कम से कम एकबार आने की घोषणा की है। अब इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो गए हैं।

प्रदेश भाजपा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री हर महीने कम से कम एकबार बंगाल जरूर आएंगे। वह यहां लोगों से मुखातिब होंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विफलताओं तथा कुशासन को लेकर हमला भी बोलेंगे।विधानसभा चुनाव तक हर महीने प्रधानमंत्री का बंगाल दौरा ममता बनर्जी पर दबाव बनाने की कोशिश मानी जा रही है।

अगले महीने 12 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बंगाल में रहेंगे। उनकी मौजूदगी में भी ममता बनर्जी की पार्टी के कई अन्य विधायकों और मंत्रियों के भाजपा में शामिल होने के आसार हैं। इसके अलावा राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के 294 केंद्रीय नेता आएंगे।

Share:

  • 1999 में Vajpayee सरकार 1 वोट क्‍यों नहीं हासिल कर पाई? पुस्‍तक 'वाजपेयी: द ईयर्स दैट चेंज्ड इंडिया' में खुलासा

    Thu Dec 24 , 2020
    नई दिल्ली । लोक सभा (Lok Sabha) में 1999 में महज एक वोट से तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार गिर जाने के बारे में एक किताब में बड़ा खुलासा किया गया है. किताब में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी (BJP) छोटी पार्टियों के साथ तालमेल बिठा पाने में नाकाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved