
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल (BJP leader Agnimitra Paul) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सिर्फ राज्य के 33% मुस्लिम समुदाय के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह सरकार सिर्फ मुसलमानों की है।”
अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में मोदी सरकार ही आएगी, भगवान न करे यदि ऐसा नहीं हुआ तो बंगाल में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, “बंगाल के हिंदू लोगों को यह जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही अच्छा होगा।”
ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप
उन्होंने ममता बनर्जी पर घटनाओं के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदू भाई-बहनों को शरणार्थी बनना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री को वहां जाने में एक महीना लग गया। वहीं बड़ा बाजार की आग में भी उन्होंने तीन-चार दिन बाद दौरा किया, जबकि खिदिरपुर, जो अल्पसंख्यक बहुल इलाका है, वहां आग लगने के कुछ घंटों के भीतर ही मुख्यमंत्री पहुंच गईं।
भाजपा नेता ने तीखा हमला करते हुए कहा, “ममता बनर्जी जो मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही हैं, वह अब बर्दाश्त के बाहर है। बंगाल के हिंदुओं और राष्ट्रवादी मुसलमानों को अब आंखें खोल लेनी चाहिए।”
इस बयान से पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मच गई है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से अब तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि विधानसभा चुनाव 2026 से पहले हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण का यह बयान एक बड़ी बहस को जन्म दे सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved