
भोपाल। मप्र में 16 महापौर और 6507 पार्षदों का चयन करने भाजपा की भोपाल में आज होने वाली बैठक टल गई है। बताया जाता है नवगठित चुनाव समिति के सदस्यों की अनुपस्थित के कारण बैठक को टाल दिया गया है। संभवत: बैठक शनिवार या रविवार को प्रदेश कार्यालय में होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा में महापौर के लिए टिकट के दावेदारों की अच्छी खासी संख्या है। बैठक से पहले पार्टी की कोशिश है कि दावेदारों के नामों की छंटनी कर ली जाए। जहां टिकट के बाद विवाद की स्थिति बनने के आसार हैं, वहां आपसी समन्वय से बैठक से पहले ही समाधान निकाल लिया जाएगा। इसके लिए संभागीय प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाली नगर निगमों के दौरे पर भेज दिया गया है।
नरोत्तम का दावा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मप्र की सभी 16 नगर निगम जीतने का दावा किया है। उन्होंने अग्निबाण से चर्चा करते हुए कहा कि इन चुनावों को लेकर पार्टी में उत्साह है। टिकट मांगने का अधिकार हर कार्यकर्ता को है, लेकिन एक बार टिकट फाइनल होने के बाद सभी कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के लिये जुट जाएंगे। मिश्रा ने इंदौर नगर निगम को लेकर दावा किया कि यहां भाजपा महापौर सहित सभी वार्डों में एतिहासिक जीत दर्ज कराएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved