img-fluid

भाजपा विधायक ने तस्करों का पीछा कर पकड़वाई अवैध शराब

December 14, 2020
पन्ना। मध्य प्रदेश में अवैध शराब तस्करी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस तमाम कोशिश के बाद भी इन पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। तस्कर बेधडक़ तरीके बिना डर के अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब तस्करों को सबक सिखाने के लिए पन्ना जिले के पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी ने मुहिम छेड़ दी है। ऐसे में एक मामले में उन्होंने रविवार को अवैध शराब की खेप को पकड़वाया है।  
दरअसल भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी रविवार शाम रेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपझिर गाँव पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें वहां से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग उन्हें पेटियों में कुछ ले जाते दिखाई दिए। शंका होने पर विधायक ने अपनी गाड़ी से बाईक सवार का पीछा किया।  विधायक को पीछा करता देख बाईक सवार जंगल के अंदर घुस गए। लेकिन विधायक प्रह्लाद तब भी नहीं रुके और उन्होंने जंगल के अंदर भी तस्करों के पीछे अपनी गाड़ी दौड़ा दी। कुछ दूर आगे चलकर डर के कारण तस्कर बाईक और पेटी छोडक़र मौके से फरार हो गए। इसके बाद विधायक ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस ने जब पेटियां खोलकर देखी तो उनमें अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब की खेप पकड़वाने के बाद विधायक ने कहा कि “शराब की अवैध बिक्री जहां भी मेरे क्षेत्र में दिखेगी, मैं उसे नही छोडूंगा, उसे पकड़वाकर ही रहूंगा। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करों को पकड़वा चुके हैं। 

Share:

  • घर के सामने गाली देने से रोकने पर युवक को पीटा, केस दर्ज

    Mon Dec 14 , 2020
    राजगढ़ । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में घर के सामने गाली-गलौंज करने से रोकने पर युवक को पीटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बरखेड़ा निवासी जगदीश (35) पुत्र लालजी वर्मा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved