नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम (Asam) विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को माजुली से चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास और हेमंत बिस्वा शर्मा का भी नाम शामिल है।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह (BJP General Secretary Arun Singh)ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गत गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सिंह ने बताया कि असम (bjp)में भाजपा का असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत भाजपा 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि अगप 26 और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस राज्य में पांच साल तक बेहतर शासन दिया है। आमजन के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाएगी। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved