img-fluid

BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर इन शानदार फीचर्स के साथ भारत हुआ लांच

December 03, 2020

 

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक डिवाइस शानदार व आकर्षक फीचर्स के साथ लांच कर रही है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका Lumiford कंपनी ने भारतीय बाजार में ब्लूटूथ स्पीकर ‘BlackStone BT11’ को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है । ‘BlackStone BT11’ मे दमदार व खास फीचर्स दियें गयें हैं । इस ब्लूटूथ स्पीकर का साइज इतना कॉम्पेक्ट है कि इसे कहीं भी लेकर जाना बेहद ही आसान है। साथ ही वॉटरप्रूफ होने के कारण इसे हल्की बारीश में भी उपयोग किया जा सकता है।

BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स :

बात करें BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर के खास फीचर्स के बारें में तो यह IPX7 सर्टिफाइड है । यानि यह डिवाइस वॉटरप्रूफ है और इसका उपयोग हल्की-फुल्की बारीश में भी किया जा सकता है। इस स्पीकर की एक खासियत यह भी है कि इसका का साइज बेहद कॉम्पेक्ट है और इसलिए यूजर्स इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।

इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग माइक दिया गया है। इसमें 40mm बेस ड्राइवर्स और लंबी बैटरी क्षमता दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5 mm AUX कनेक्शन ​मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Blackstone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। जिसकी ट्रांसमिशन रेंज 10m है। इस डिवाइस का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 80Hz~20KHz है। डिवाइस में 1800mAH की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3.5 घंटे की चार्जिंग में 15 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। यह डिवाइस डिजाइन और फीचर्स के मामले में यूजर्स को जरूर पसंद आएगा।

BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत :

बात करें इस BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर की भारत में कीमत की तो यह भारतीय बाजार में 1,999 रुपये की कीमत पर मिल सकता है । इस डिवाइस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Share:

  • पाकिस्तान में इमरान खान विपक्षी दलों की रैली से बौखलाकर अब इस पर उतर आए

    Thu Dec 3 , 2020
    लाहौर । पाकिस्तान (Pakistan) में विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDP) की लगातार पांचवीं रैली की सफलता से इमरान खान (Imran Khan) बौखला गए हैं। मुल्तान में प्रतिबंध के बाद भी रैली किए जाने पर अब व्यापक स्तर पर विपक्षियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री यूसूफ रजा गिलानी के तीन पुत्रों सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved