
इंदौर। एक बंद कार में पुजारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर में गोली लगी थी। उसने खुद को गोली मारी या किसी ने उसकी हत्या की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि सतीश पिता कैलाश शर्मा निवासी लसूडिय़ा मोरी का शव महालक्ष्मी नगर में सुनसान में खड़ी कार में मिला। सतीश के सिर में गोली लगी थी। कार बाहर से लॉक थी। पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सतीश महालक्ष्मी नगर में एक मंदिर का पुजारी था। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं, जो साथ में ही रहते हैं।
सतीश कल शाम को घर से पत्नी को यह कहकर निकला था कि वह पाटनीपुरा में पूजा का सामान लेने के लिए जा रहा है। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी खोजबीन की। यह साफ नहीं हुआ है कि सतीश की मौत कैसे हुई। जिस पिस्टल से गोली चली थी वह देसी पिस्टल बिना लाइसेंसी थी। पुलिस का कहना है कि जिस प्रकार से कार लॉक थी और गाड़ी की चाबी सतीश की पैंट की जेब में थी, उससे आत्महत्या करने की ज्यादा संभावना लग रही है। पुलिस इस मामले को एक महिला से जोडक़र भी देख रही है। इस बिंदु सहित लेन-देन के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved