
नई दिल्ली । कल गुरुवार को टेक-ऑफ एक मिनट के अंदर एयर इंडिया (Air India) का 787-8 ड्रिमलाइनर (Air India 787-8 Dreamliner jet) विमान अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना का असर बोइंग के शेयरों (Shares) पर पड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को बोइंग के शेयरों मे 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। बोइंग की महत्वपूर्ण सप्लायर कंपनी स्प्रिट एयरोसिस्टम्स और इस एयरक्राफ्ट के लिए इंजन बनाने वाली कंपनी जीई एयरोस्पेस के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, दुर्घटना का शिकार हुए इस विमान में 242 पैसेंजर्स सवार थे। जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अगले हफ्ते पेरिस एयर शो में बोइंग हिस्सा लेने वाली है।
कई एक्सिडेंट का हिस्सा रहा चुका है बोइंग का विमान
इस क्रैश का असर बोइंग की छवि पर पड़ा है। इससे पहले भी बोइंग के कई विमान इस साल दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। बोइंग हाल के सालों में 3 बड़े हाई फ्रोइल एक्सिडेंट का हिस्सा रहा है। बता दें, बोइंग और एयरइंडिया ने अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान की जांच में पूरी तरह से सहयोग की बात कही है।
2013 से उड़ान भर रहा था यह एयरक्राफ्ट
एविएशन सेक्टर पर नजर रखने वाली कंपनी सिरियम (Cirium) की रिपोर्ट के अनुसार 2013 के अंत में पहली बार इस विमान ने उड़ान भरी थी। जनवरी में इसे एयरइंडिया को सौंप दिया गया था। तब से इसने 41000 घंटे की उड़ान भरी है। जिसमें मई की 58 फ्लाइट्स की 420 घंटे की उड़ान शामिल है। वहीं, जून में 21 फ्लाइट्स के 165 घंटे की उड़ान भी है।
यह प्लेन मौजूदा समय में सबसे एडवांस एयरक्राफ्ट में से एक है। बैटरी की समस्या के कारण 2013 में इसे उड़ान भरने से रोक दिया गया था। लेकिन किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved