img-fluid

बॉलीवुड ने भारतीय संस्कृति को अंग्रेजो-मुगलों से भी ज्यादा नुकसान पहुंचायाः अनिरुद्धाचार्य

August 09, 2025

नई दिल्ली। प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Famous storyteller Aniruddhacharya) ने बॉलीवुड (Bollywood) पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों और मुगलों ने भारत की संस्कृति (Culture of India.) को नुकसान पहुंचाया, उससे भी बड़ा सांस्कृतिक नुकसान बॉलीवुड ने पिछले 80 वर्षों में किया है। उनके अनुसार, फिल्मों और ग्लैमर की आड़ में समाज में अश्लीलता फैलाई गई, जिसका असर आज की पीढ़ी पर साफ दिखाई देता है।

अनिरुद्धाचार्य ने दिए इंटरव्यू में कहा, “जितना नुकसान अंग्रेजों ने इस देश को 200 साल में और मुगलों ने 500 साल में किया, उससे बराबर या उससे भी ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने सिर्फ 80 साल में पहुंचा दिया है।”


उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड ने फिल्मों में बहू-बेटियों को अशोभनीय कपड़ों में दिखाकर समाज में गलत संदेश फैलाया है। उन्होंने कहा, “अब बेटियां कह रही हैं कि हम भी ऐसे कपड़े पहनेंगे। क्या इस सभ्य समाज में बॉलीवुड द्वारा फैलाई गई अश्लीलता सही थी? संत तो हमेशा यही कहते हैं कि बेटा, कपड़े पहनकर रहो, मर्यादा में रहो तो विरोध होने लगता है।”

अनिरुद्धाचार्य जी ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सिर्फ महिलाओं के कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि पुरुषों के लिए भी समान रूप से लागू होता है। उन्होंने एक अभिनेता के बिना कपड़ों के फोटोशूट का उदाहरण देते हुए कहा, “सिर्फ महिलाओं का निरवस्त्र होना ही नहीं, पुरुषों का भी निरवस्त्र होना गलत है। एक बॉलीवुड अभिनेता ने पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट करवाया था। शायद रणवीर कपूर नाम था, पक्का याद नहीं। तब भी मैंने कहा था कि यह असभ्य है।”

Share:

  • फिल्म 'सैयारा' के एक्टर अपने बयान से पलटे, पहले खोली थी मेकर्स की पोल

    Sat Aug 9 , 2025
    नई दिल्ली। मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म ‘सैयारा’ (Movie ‘Saiyara’) जबसे रिलीज हुई है, तभी से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में काम कर चुके एक्टर वरुण बडोला (Actor Varun Badola.) ने खुलासा किया कि ‘सैयारा’ देखते वक्त लोगों का रोना-धोना फिल्म की मार्केटिंग का हिस्सा था. लेकिन अब वो अपने दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved