img-fluid

जयपुर में DCP की विदाई पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन ने की शिरकत

July 24, 2025

जयपुर । जयपुर (उत्तर) (Jaipur) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी (DCP Rashi Dogra Doody) की विदाई पार्टी (farewell party) बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए। मौका था राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह का, जहां उन्हें शाही अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर भावभीनी विदाई दी गई।

राजधानी जयपुर में पुलिस अधिकारियों के हालिया तबादलों के बाद विदाई और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी रहीं राशि डोगरा डूडी का तबादला जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर किया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस करण शर्मा ने जयपुर (उत्तर) के नए डीसीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। विदाई के अवसर पर विभागीय स्टाफ ने जिस पारंपरिक अंदाज़ में बग्घी सजाकर उन्हें कार्यालय से विदा किया, उसने पूरे माहौल को एक सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया।

इस विदाई में खास बात यह रही कि अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी इस पल का हिस्सा बने। दोनों अभिनेता इन दिनों जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मौजूद हैं और डूडी के प्रति सम्मान जताने के लिए विशेष रूप से डीसीपी कार्यालय पहुंचे। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में दोनों सितारों को देखकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। हर कोई उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता था और दोनों ने भी बिना हिचक स्टाफ के साथ बातचीत की, फोटो खिंचवाई और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।


इस अवसर पर राशि डोगरा डूडी ने भी अपने स्टाफ के साथ भावुक विदाई साझा की। उन्होंने जयपुर (उत्तर) में अपने कार्यकाल के अनुभव और चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए सभी का आभार जताया। डूडी ने कहा कि यह टीमवर्क ही था जिसने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बना पाया। वे अब जयपुर ग्रामीण की एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगी, जहां नए दायित्वों को लेकर उन्होंने प्रतिबद्धता जताई।

वहीं, डीसीपी (उत्तर) के रूप में पदभार संभालने के बाद करण शर्मा ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए थानाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध पर लगाम कसने और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, प्रो-एक्टिव पुलिसिंग को बढ़ावा देने पर भी ज़ोर दिया गया है।

जयपुर में चल रहे इन प्रशासनिक बदलावों के बीच एक और खबर सामने आई कि डीसीपी (पश्चिम) के रूप में हनुमान प्रसाद मीणा ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे अमित कुमार की जगह लाए गए हैं, जिनका तबादला झालावाड़ हुआ है। मीणा ने भी पदभार संभालने के तुरंत बाद अधिकारियों की बैठक ली और नई दिशा निर्देश जारी किए।

इसके अलावा, जयपुर (दक्षिण) के लिए भी नई नियुक्ति हुई है। डीसीपी पद पर जोधपुर से स्थानांतरित होकर आए राजर्षि राज वर्मा ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया है। वे दिगंत आनंद की जगह आए हैं, जिनका तबादला भरतपुर एसपी के रूप में किया गया है।

इस तरह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जारी तबादलों की इस श्रृंखला में जहां एक ओर प्रशासनिक जिम्मेदारियों का हस्तांतरण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ पल ऐसे भी हैं जो हमेशा के लिए यादों में दर्ज हो जाते हैं—जैसे राशि डोगरा डूडी की बग्घी वाली विदाई और उसमें सितारों की मौजूदगी। जयपुर की पुलिसिंग में इस अनोखी विदाई का किस्सा अब लंबे समय तक चर्चाओं में रहेगा।

Share:

  • ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

    Thu Jul 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) चौथा टेस्ट मैनचेस्टर(Test Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड(old Trafford) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वो कारनामा कर दिखाया जो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई विकेटकीपर नहीं कर पाया। वह विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved