
जबलपुर। सोमवार सुबह सिल्वर ओक कंपाउंड रसल चौक में रहने वाले अधिवक्ता मनीष वर्मा के ऑफिस में बमबाजी से पूरा क्षेत्र दहल उठा। आरोपियों ने तीन हम फेंके जिसमें से एक भी नहीं फूटा। बताया जा रहा है कि मकान खाली कराने को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल अधिवक्ता के ऑफिस के ऊपरी हिस्से में कोई जबरन कब्जा कर रखा है। जिसके चलते अधिवक्ता से मकान खाली कराना चाहता है। मकान खाली कराने की धमकी के मामले में अधिवक्ता ने पहले से ही ओमती थाने में शिकायत दर्ज करा रखी है। वारदात के बाद मौके पर पहुंचकर ओमती पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved