img-fluid

Alia Bhatt की फिल्म रिलीज डेट जानकर भड़के बोनी कपूर

January 27, 2021

बीते दिन ‘बाहुबली’ निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का दमदार पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया। फिल्म के रिलीज डेट आते ही हंगामा शुरू हो गया है. फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने RRR की रिलीज डेट पर ऐतराज जताया है. यहां तक की बोनी कपूर ने इसे अनैतिक बता दिया है।



इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा कि एसएस राजामौली का यह फैसला गलत है। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बोनी कपूर ने बताया कि वह फिल्म मैदान की रिलीज डेट को लेकर कोई बदलाव नहीं करेंगे।

बोनी कपूर ने कहा, ”एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली से अपना नाम बनाया। मैं सोचता हूं कि ‘बाहुलबी: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ के बाद उन्हें वीकेंड की क्या जरूरत है।” उन्होंने बताया कि अजय देवगन ने फिल्मों के क्लैश को टालने को लेकर राजामौली से बात की थी, जबकि उन्हें आरआरआर की रिलीज डेट के बारे में जानकारी नहीं थी। यही वजह थी कि अजय ने सोशल मीडिया पर ‘आरआरआर’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की थी।

प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि उनके पास राजामौली पर भरोसा करने के आलावा कोई विकल्प नहीं है, जिन्होंने उन्हें बताया कि फिल्म की रिलीज डेट उनके हाथ में नहीं है। यह सब ‘आरआरआर’ के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तय किया है। बताते चलें कि फिल्म मैदान में अजय देवगन फेमस इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे। वहीं, एसएस राजामौली की फिल्म दो क्रांतिकारियों की कहानी है, जिन्होंने अग्रेजों से लोहा लिया था। अजय देवगन भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

Share:

  • Kangana Ranaut का किसान आंदोलन पर निशाना, छिड़ सकता है विवाद

    Wed Jan 27 , 2021
    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया है। गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली के लाल किले में पहुंच गए और वहां अपना धार्मिक झंडा फहराया। इस बीच कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि लाल किले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved