
मोबाइल में मिले करोड़ों के ट्रांजेक् शन, अब तक ऐप से जुड़े आठ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इंदौर। ऑनलाइन सट्टे (Online Betting) का इंदौर (Indore ) सेंटर बना हुआ है। यहां आए दिन ऑनलाइन सट्टे की खोली गई ब्रांचें पकड़ी जा रही हैं। आज फिर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इंदौर में वरुण ऑनलाइन हब (Varun Online Hub) नाम की ब्रांच खोलने वाले प्रमुख सटोरिए को भोपाल (Bhopal) से गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल में करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं। इसके पहले फ्लैट दिलवाने और बैंक खाते देने वाले दो सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने साढ़े 6 लाख रुपए और कार के साथ गिरफ्तार किया था।
क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले उषागंज क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारकर ऑनलाइन सट्टे की 20 नंबर की ब्रांच चला रहे छह लोगों हिमांशु, रवींद्र, विवेककुमार, अमितकुमार, कृष्णा और कन्हैया को गिरफ्तार किया था। इनसे 29 मोबाइल, 3 लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किए थे। इन लोगों ने बताया था कि उनको फ्लैट निखिल खंडेलवाल निवासी महावीरनगर और बैंक खाते लक्की चौहान निवासी मानवतानगर ने उपलब्ध करवाए थे। इसके बाद एक सप्ताह पहले क्राइम ब्रांच ने इन दोनों को एक कार और साढ़े 6 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि यह ब्रांच ललितपुर (यूपी) के राजेशकुमार जैन ने इंदौर में आईपीएल के लिए खोली थी। इस पर पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह भोपाल में है। आज सुबह क्राइम ब्रांच ने उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अब आगे की चेन की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि प्रमुख सटोरियों तक पहुंचा जा सके। बताते हैं कि इस वेबसाइट का सर्वर दुबई से संचालित हो रहा था।