
नई दिल्ली :वरुण धवन(Varun Dhawan) की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना घर कब आओगे रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल(response received) रहा है। गाने के लॉन्च(during the event) के दौरान वरुण ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)और फिल्म के पहले पार्ट बॉर्डर के साथ उनके पर्सनल कनेक्शन(personal connection)के बारे में बात की।
नहीं सोचा था इस फिल्म का हिस्सा होने वाला हूं
वरुण ने कहा कि 1997 में आई बॉर्डर को देखकर उन्होंने यह इच्छा जाहिर की थी कि वह भी ऐसा किरदार निभाना चाहेंगे। उस फिल्म को देखकर देश के कई लोग इमोशनल हो गए थे और उनमें ताकत आई कि वे भी आर्मी में ज्वाइन करें। उन्होंने यह भी कहा था कि ये सब सनी देओल और उनकी फिल्म बॉर्डर की वजह से हुआ। वरुण ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बन पाएंगे।
हम हर खतरे का मुकाबला कर सकते हैं
वरुण ने इंडिया के ऑपरेशन सिंदूर पोस्टर को इवेंट में देखा और कहा, ‘हमारा देश शांति चाहता है, लेकिन बॉर्डर जैसी फिल्म प्रोड्यूस करना भी जरूरी है जो दिखाता है कि हम युवाओं में किसी भी धमकी का मुकाबला करने की शक्ति है।’
वरुण ने आगे कहा कि जब भी कोई गलत इरादों से देश पर नजर डालने की हिम्मत करता है, तो एक स्ट्रॉन्ग रिएक्शन जरूर मिलता है। देश के जवान इस बात को समझें इसलिए बॉर्डर जैसी फिल्में बनती हैं।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘हम आज जहां हैं वो सिर्फ अपनी आर्मी की वजह से।
बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 की बात करें तो फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें वरुण के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved